0

एफबी पर लाइव आकर बोला- मेरा जन्मदिन, तेरा मरणदिन: जिसे धमकाया, उसने घर में घुसकर कहा- बर्थडे गिफ्ट ले लो …और मार दी गोली – Jabalpur News

जबलपुर में नए साल के पहले दिन अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे युवक की हत्या कर दी गई थी। युवक बदमाश था। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। मारपीट के मामले में गवाह को उसने धमकाया था। फेसबुक पर लाइव आकर कहा था, ‘1 जनवरी को मेरा जन्मदिन, तेरा मरणदिन।’

.

इसी गवाह आदिल उर्फ सेफू ने घर में घुसकर समरी मंसूरी की गोली मारकर हत्या कर दी। आधारताल और हनुमानताल थाने की पुलिस ने जॉइंट ऑरेशन चलाकर आरोपी आदिल को गिरफ्तार कर लिया। उसका साथी आरिफ फरार है।

कुख्यात बदमाश था समीर मंसूरी समीर हनुमानताल के मोहरिया में पत्नी के साथ रहता था। उसके खिलाफ शहर के कई थानों में अवैध शराब बेचने, मारपीट, हत्या के प्रयास समेत कई संगीन अपराध दर्ज हैं। सिर्फ आधारताल थाने में ही 10 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। हाल ही में वह जेल से छूटकर आया था।

कुछ महीने पहले उस पर आधारताल थाने में अवैध शराब और मारपीट का केस दर्ज किया गया था। इसी मामले में आदिल मुख्य गवाह है। वह आदिल पर गवाही बदलने का दबाव बना रहा था।

समीर मंसूरी पर शहर के कई थानों में आपराधिक मामले दर्ज हैं।

तीन दिन पहले धमकी दी पुलिस के मुताबिक, आरोपी आदिल ने पूछताछ में बताया कि गवाही बदलने के लिए समीर ने उससे कई बार फोन पर बात की। घटना से तीन दिन पहले समीर रजा चौक के पास दोस्तों के साथ बैठा था। यहां से ही फेसबुक पर लाइव आकर उसने धमकाया। दोस्तों से बोला कि कई दिन से सेफू (आदिल) को समझा रहा हूं। अब जब 1 जनवरी नए साल को मेरा जन्मदिन होगा, वह सेफू का अंतिम दिन होगा, इस दिन उसे मरना होगा।

आरोपी ने समीर को फोन लगाया पुलिस पूछताछ में आदिल ने बताया कि धमकी वाली बात पता चलने पर उसने समीर को फोन लगाया, लेकिन उसने कॉल रिसीव नहीं की। यह बात उसने अपने दोस्त आरिफ को बताई।

1 जनवरी की रात 10 बजे उसने फिर से समीर को फोन लगाया। कॉल रिसीव करने पर उसे कहा कि गिले-शिकवे भूल जाओ, जैसा बोलोगे, वैसा ही करूंगा। लेकिन, वह नहीं माना और बोला कि मैंने जो बोल दिया, तो बोल दिया। इतना कहकर कॉल कट कर दी।

मनाने के लिए घर पहुंचा 1 जनवरी की रात 11.45 बजे समीर ने अपने घर पर दोस्तों के साथ बर्थडे केक काटा। इसके बाद अपने दोस्तों के साथ डांस करने लगा। रात 12.15 बजे आदिल और आरिफ समीर के घर पहुंचे।

आदिल यह जानता था कि समीर कुख्यात बदमाश है। बातचीत के दौरान बात बिगड़ सकती है, इसलिए उसने लोडेड पिस्टल भी अपने साथ रखी हुई थी।

आदिल जिस समय समीर के घर पहुंचा, तब वह सीढ़ीयों से नीचे उतर रहा था। आदिल को देखते ही वह उत्तेजित हो गया और आगे बढ़ा, तभी आदिल ने उसकी हत्या कर दी।

आरोपी आदिल प्रॉपर्टी का काम करता है। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं।

आरोपी आदिल प्रॉपर्टी का काम करता है। उस पर भी कई मामले दर्ज हैं।

6 राउंड फायरिंग की समीर को अपनी तरफ बढ़ता देख आदिल ने एक के बाद एक 6 फायर कर दिए। 2 गोली समीर के सीने और पेट में लगी, जबकि बाकी गोली दीवार में लगीं। इसके बाद दोनों आरोपी भाग निकले।

समीर के दोस्त उसे घायल हालत में जिला अस्पताल लेकर पहुंचे। यहां से मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया। बुधवार-गुरुवार की दरमियानी रात उसकी मौत हो गई।

गुरुवार सुबह पुलिस ने आधारताल रजा चौक के पास से आदिल को गिरफ्तार कर लिया।

25 हजार में खरीदी थी पिस्टल आदिल प्रॉपर्टी का काम करता है। उसके खिलाफ भी कई आपराधिक मामले पहले से दर्ज हैं। उसने तीन साल पहले गोहलपुर निवासी मुबीन खान से 25 हजार रुपए में पिस्टल खरीदी थी। वह हमेशा अपने साथ पिस्टल रखता था। हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि जिस मुबीन से उसने पिस्टल खरीदी, उसकी मौत हो चुकी है।

घटना से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए…

बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे युवक की घर में घुसकर हत्या, जबलपुर में आरोपियों ने की 6 राउंड फायरिंग

#एफब #पर #लइव #आकर #बल #मर #जनमदन #तर #मरणदन #जस #धमकय #उसन #घर #म #घसकर #कह #बरथड #गफट #ल #ल #…और #मर #द #गल #Jabalpur #News
#एफब #पर #लइव #आकर #बल #मर #जनमदन #तर #मरणदन #जस #धमकय #उसन #घर #म #घसकर #कह #बरथड #गफट #ल #ल #…और #मर #द #गल #Jabalpur #News

Source link