0

कैंसर हॉस्पिटल की डायटीशियन के बैग से दो पर्स चोरी: पर्स में रखे सोने-चांदी के जेवर सहित नकदी उड़ाई, CCTV खंगाल रही पुलिस – Gwalior News

ग्वालियर के कोतवाली थाने का फाइल फोटो

ग्वालियर में खरीदारी करने मार्केट आई कैंसर अस्पताल की डायटीशियन महिला के बैग में रखे दो पर्स अज्ञात चोर चोरी कर ले गए। घटना कोतवाली थाना क्षेत्र के सुभाष मार्केट की है। पर्स में दस हजार नकदी के साथ सोने व चांदी के जेवर रखे हुए थे। घटना का पता चलते ही

.

ग्वालियर के इमली नाका निवासी रूपम सक्सेना कैंसर अस्पताल में डाइटीशियन के पद पर पदस्थ है। दो दिन पहले वह सुभाष मार्केट में खरीदारी करने के लिए आई थी। खरीदारी करते समय अज्ञात चोर ने उनके बैग में रखे दो छोटे पर्स जिसमें सोने-चांदी के जेवरों सहित करीब दस हजार रुपए पार कर दिए। पुलिस ने उनकी शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है।

चोरों की तलाश में जुटी पुलिस

कोतवाली थाना प्रभारी का कहना है की मार्केट में खरीदारी करने आई एक महिला के बैग में रख दो छोटे पर्स अज्ञात चोर चुराकर ले गए हैं। पर्स में सोने-चांदी के जेवर सहित नगदी रखी हुई थी। शिकायत पर अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। उनकी तलाश की जा रही है।

#कसर #हसपटल #क #डयटशयन #क #बग #स #द #परस #चर #परस #म #रख #सनचद #क #जवर #सहत #नकद #उडई #CCTV #खगल #रह #पलस #Gwalior #News
#कसर #हसपटल #क #डयटशयन #क #बग #स #द #परस #चर #परस #म #रख #सनचद #क #जवर #सहत #नकद #उडई #CCTV #खगल #रह #पलस #Gwalior #News

Source link