हाईस्कूल और हायर सेकंडरी के लिए सैंपल पेपर वेबसाइट जारी।
प्रदेश के माध्यमिक शिक्षा मंडल ने शुक्रवार को हाई स्कूल और हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के लिए सैंपल पेपर वेबसाइट जारी की है। इससे छात्रों को प्रश्नों की संख्या, प्रकार और अंक योजना समझने में मदद मिलेगी। साथ ही छात्रों को वार्षिक परीक्षा की तैयारी में आसा
.
कुछ दिन पहले धार एक छात्र ने परीक्षा के तनाव के चलते आत्महत्या कर ली थी। तब से स्कूलों में छात्रों को तनाव मुक्त होकर पढ़ने की सलाह दी जा रही है। इस वेबसाइट से छात्रों में परीक्षा का तनाव भी कम होगा। बता दें अब दसवीं कक्षा में छात्रों के लिए लागू बेस्ट आफ फाइव पद्धति समाप्त कर दी गई है। इसके चलते हर विषय में पास होना अनिवार्य हो गया है।
फाइनल परीक्षा के प्रश्न सैंपल पेपर से अलग रहेंगे इस दौरान शिक्षा मंडल ने स्पष्ट किया है कि फाइनल पेपर में आने वाले प्रश्न सैंपल पेपर से अलग रहेंगे। यह सैंपल पेपर छात्रों के प्रश्नों के प्रारूप समझने और अभ्यास के लिए बनाए गए है। ताकि छात्र आत्म-मूल्यांकन कर परीक्षा की तैयारी कर सके। वेबसाइट में सभी मुख्य विषयों के पेपर जारी हुए हैं।
इस बार दसवीं कक्षा का प्रश्न पत्र 75 अंकों का होगा और 25 अंक आंतरिक मूल्यांकन के लिए रखे जाएंगे। वहीं 12वीं कक्षा के प्रैक्टिकल विषयों के लिए 70 अंकों का पेपर और 30 अंकों की प्रैक्टिकल परीक्षा होगी। नान-प्रैक्टिकल विषयों की प्रश्न पत्र 80 अंकों का और आंतरिक मूल्यांकन 20 अंकों का होगा।
ये रहेंगे प्रश्नों के अंक
- वस्तुनिष्ठ प्रश्न: 40 अंक
- विषयपरक प्रश्न: 40 अंक
- विश्लेषणात्मक प्रश्न: 20 अंक
- कठिनाई स्तर के 40 नंबर सरल, 45 नंबर सामान्य और 15 नंबर कठिन प्रश्न रहेंगे।
#हईसकल #और #हयर #सकडर #क #लए #सपल #पपर #वबसइट #जर #परकषओ #क #तयर #म #मदद #मलग #कछ #दन #पहल #तनव #क #चलत #छतर #न #क #थ #आतमहतय #Dhar #News
#हईसकल #और #हयर #सकडर #क #लए #सपल #पपर #वबसइट #जर #परकषओ #क #तयर #म #मदद #मलग #कछ #दन #पहल #तनव #क #चलत #छतर #न #क #थ #आतमहतय #Dhar #News
Source link