कुमार विश्वास ने बिना किसी का नाम लिए सैफ अली खान के बेटे पर तंज कसा है।
कुमार विश्वास को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है। इसमें वे खुले मंच से बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान और करीना कपूर को चुनौती देते दिख रहे हैं। उन्होंने सैफ-करीना के बेटे का नाम तैमूर रखे जाने पर तंज कसा। साथ ही बॉलीवुड को नसीहत देते नजर आए।
.
उन्होंने कहा- भारत बचेगा तो सबका धर्म बचेगा। माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा देश क्या चाहता है। अब ये नहीं चलेगा लोकप्रियता हमसे लोगे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे हीरोइन और हीरो हम बनाएंगे, लेकिन तुम्हारी तीसरी शादी से औलाद पैदा होगी, उसका नाम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रखोगे।
कुमार विश्वास का ये वीडियो 30 दिसंबर का बताया जा रहा है। बता दें कि कुमार विश्वास 30 दिसंबर को मुरादाबाद के एक यूनिवर्सिटी में आयोजित कवि सम्मेलन में शामिल होने आए थे। उसी दौरान उन्होंने ये बातें मंच से कहीं।
अब पढ़िए कुमार विश्वास ने क्या कहा- कुमार विश्वास ने कहा- अब ये चलेगा नहीं। माया नगरी में बैठने वाले लोगों को ये समझना पड़ेगा कि देश क्या चाहता है। लोकप्रियता हमसे, पैसा हम देंगे, टिकट हम खरीदेंगे, हीरोइन हम बनाएंगे, हीरो हम बनाएंगे.. और तुम्हारी तीसरी शादी से जो औलाद पैदा होगी तो उसका नाम तुम बाहर से आने वाले किसी आक्रमणकारी के नाम पर रख लोगे। ये चलेगा नहीं।
इतने नाम पड़े हैं यार…कुछ भी रख लेते कुमार विश्वास आगे कहते हैं- इतने नाम पड़े हैं यार। कुछ भी रख लेते तुम। रिजवान रख लेते, उस्मान रख लेते, यूनुस रख लेते…हुजूर के नाम पर कोई नाम रख लेते। तुम्हें एक ही नाम मिला। जिस बदतमीज आदमी ने जिस लंगड़े आदमी ने हिंदुस्तान में आकर यहां की मां-बहनों के साथ बलात्कार किया। वो लफंगा ही मिला मिला तुम्हें इस प्यारे से बच्चे का नाम रखने के लिए।
हीरो तो क्या खलनायक तक नहीं बनने देंगे, ये नया भारत है उन्होंने आगे कहा- कान खोलकर सुन लो, और अब इसे अगर तुम हीरो बनाओगे तो इसे खलनायक तक नहीं बनने देंगे हिंदुस्तान के लाेग। हिंदुस्तान जागा हुआ है। ये नया भारत है।
- अब पढ़िए मेरठ में कुमार विश्वास ने क्या कहा था
कुमार विश्वास ने मेरठ महोत्सव में मंच से सोनाक्षी सिन्हा और उनके पति जहीर इकबाल पर इशारों-इशारों में कमेंट किया। मंच से उन्होंने कहा, अपने बच्चों को नाम याद कराइए सीताजी की बहनों के, भगवान रामजी के भाइयों के..एक संकेत दे रहा हूं जो समझ जाएं उनकी तालियां उठें। अपने बच्चों को रामायण सुनवाइए। गीता पढ़वाइए…अन्यथा ऐसा न हो कि आपके घर का नाम तो रामायण है और आपके घर की श्रीलक्ष्मी को कोई और उठाकर ले जाए।
कुमार विश्वास ने बिना नाम लिए शत्रुघ्न सिन्हा की बेटी पर कमेंट किया।
सांसद अरुण गोविल पर कुमार विश्वास का तंज- पहले के राम अच्छे थे कुमार विश्वास ने मेरठ के भाजपा सांसद अरुण गोविल पर भी तंज कसा। कहा- पहले के राम असली थे। आप पहले भी भगवान राम के भरोसे थे। आगे भी उनके ही भरोसे रहोंगे। दरअसल, अरुण गोविल इस कार्यक्रम में देर से पहुंचे थे। जबकि बीजेपी के पूर्व सांसद राजेंद्र अग्रवाल यहां पर पहले से मौजूद थे।
………………………
ये खबर भी पढ़िए…
सांसद बर्क के खिलाफ FIR रद्द नहीं होगी:हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगाई; कहा- संभल हिंसा की जांच में सहयोग करें
संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के खिलाफ दर्ज FIR रद्द नहीं होगी। हालांकि, इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सांसद की गिरफ्तारी कर रोक लगा दी है। कहा- संभल हिंसा की जांच में पुलिस का सहयोग करें।
24 नवंबर को जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हजारों की संख्या में भीड़ इकट्ठा हो गई थी। भीड़ ने सर्वे करने आई टीम और पुलिस पर जमकर पत्थरबाजी, तोड़फोड़, आगजनी और फायरिंग की थी। हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी। सीओ के समेत 19 पुलिसकर्मी घायल हो गए थे। पढ़िए पूरी खबर
Source link
#कमर #वशवस #क #सफकरन #क #चनत #बल #पस #और #शहरत #हमस #लग #तसर #शद #स #पद #औलद #क #नम #तमर #रखग #Moradabad #News
2025-01-03 05:23:58
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Futtar-pradesh%2Fmoradabad%2Fnews%2Fforget-about-being-a-hero-we-wont-even-let-your-son-become-a-villain-134229583.html