2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
बीते साल 2024 में कई नामी हस्तियों का निधन हुआ, जिससे पूरे देश में शोक का माहौल था। अब अमिताभ बच्चन ने अपनी हालिया पोस्ट में सभी हस्तियों का जिक्र कर, हिंदु-मुस्लिम एकता का संदेश देने वाली एक पोस्ट शेयर की, जिस पर उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं।
अमिताभ बच्चन ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में पूर्व प्रधानमंत्री दिवंगत मनमोहन सिंह, तबला वादक जाकिर हुसैन, बिजनेसमैन रतन टाटा और फिल्ममेकर श्याम बेनेगल को स्वर्ग में दिखाया गया है। इस तस्वीर में लिखा है, एक पारसी, एक हिंदू, एक मुस्लिम और एक सिख का साल 2024 में निधन हुआ और पूरे देश ने शोक मनाया और इन्हें हमेशा भारतीय के रूप में जाना जाएगा।
इस तस्वीर के साथ बिग बी ने लिखा है- ये पिक्चर सब कुछ कह रही है।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर तारीफें मिल रही हैं। एक यूजर ने लिखा है, ये कहने के लिए शुक्रिया सर, दुख की बात है कि दूसरे लोग इस बात को भूल गए हैं।
अमिताभ बच्चन की पोस्ट पर मेजर साहब फिल्म में उनकी को-स्टार रहीं नफीसा ने लिखा, आपकी सोच ने गहराई से छुआ है। आपको भारत का प्रेसिडेंट होना चाहिए।
बताते चलें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का 26 दिसंबर को 92 साल की उम्र में निधन हो गया है। इससे पहले देश ने तबला वादक उस्ताद जाकिर हुसैन के निधन का शोक मनाया था। जाकिर हुसैन का 15 दिसंबर को निधन हुआ था। वहीं फिल्ममेकर श्याम बेनेगल के निधन की खबर भी 23 दिसंबर को सामने आई थी। बिजनेसमैन रतन टाटा का भी 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर को निधन हुआ था।
वर्कफ्रंट की बात करें तो अमिताभ बच्चन आने वाले दिनों में ब्रह्मास्त्र पार्ट 2ः देव, कल्कि 2898AD, सेक्शन 84, आंखें 2 और तेरा यार हूं मैं जैसी फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
Source link
#अमतभ #बचचन #न #क #नम #हसतय #क #मत #पर #पसट #रतन #टट #मनमहन #सह #क #जकर #कय #एकटरस #नफस #बल #आपक #परसडट #हन #चहए
2025-01-03 08:04:06
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Famitabh-bachchan-posted-on-the-death-of-famous-personalities-134230045.html