वॉट्सऐप से जुड़े अपडेट को टटोलने वाली वेबसाइट Wabetainfo ने सबसे पहले इस फंक्शनैलिटी को नोटिस किया। बताया जाता है कि वॉट्सऐप बहुत जल्द अपने यूजर्स को सेंट किए गए मैसेज को सुधारने की क्षमता देगा। कहा जाता है कि इस फीचर पर 5 साल पहले काम शुरू किया गया था फिर किन्हीं वजहों से उसे होल्ड कर दिया गया। अब एक बार फिर इस फीचर को टेस्ट किया जा रहा है। Wabetainfo ने एडिटिंग फीचर से जुड़ा एक स्क्रीनशॉट शेयर किया है।
यह बताता है कि फीचर के रोलआउट होने के बाद यूजर्स को सेंट किए गए मैसेज को पिक करने पर अलग एडिटिंग बटन दिखाई देगा। अगर यूजर को लगता है कि उन्होंने मैसेज में कोई गलती की है, तो वह उसके टाइपो और स्पेलिंग की गलतियों को ठीक कर सकेंगे। अगर उस मैसेज को कॉपी करना हो या फॉरवर्ड करना हो, तो उसके साथ में एडिटिंग का ऑप्शन भी नजर आएगा। फिलहाल तो मैसेज में गलती होने पर उसे डिलीट ही किया जा सकता है। वॉट्सऐप इस नए फीचर को अभी एंड्रॉयड के लिए टेस्ट कर रहा है, पर इसे आईओएस और डेस्कटॉप के लिए भी लाया जा सकता है।
बीते दिनों खबर आई थी कि WhatsApp एक और फीचर को टेस्ट कर रहा है, जिसमें यूजर्स किसी ग्रुप से चुपचाप बाहर आ सकते हैं। वर्तमान में यदि कोई यूजर ग्रुप को एग्जिट करता है, तो ग्रुप के अन्य मेंबर्स को ग्रुप में इसकी जानकारी मिल जाती है। नए फीचर के आने के बाद ऐसा नहीं होगा। इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप के नए कदम से लोगों के लिए ग्रुप को बिना किसी झिझक के छोड़ने का मौका मिलेगा। यह निश्चित तौर पर कई लोगों के लिए एक काम का फीचर साबित हो सकता है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Whatsapp #पर #आ #रह #धमल #फचर #भजन #क #बद #भ #एडट #कर #सकग #मसज
2022-06-02 13:46:58
[source_url_encoded