0

सागर में युवक ने फांसी लगाकर की आत्महत्या: कमरे में फंदे पर झूलता मिला शव, भाई के साथ रहता था – Sagar News

अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम किया गया।

सागर में शुक्रवार को एक युवक ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वह भाई के साथ रहता था। भाई ने जब उसे फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा बनाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा दिया।

.

घटना मोतीनगर थाना क्षेत्र के सोमनाथपुरम की है। यहां वैभव पिता कन्हैयालाल भार्गव उम्र 23 साल अपने बड़े भाई के साथ रहता था। पिता का निधन पहले हो चुका है। शुक्रवार सुबह अज्ञात कारणों के चलते वैभव ने घर के कमरे में फंदा लगा लिया। उसके भाई कमरे में पहुंचे तो वैभव का शव फंदे पर झूल रहा था। उन्होंने मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची।

एफएसएल टीम को बुलाया गया। एफएसएल टीम ने वारदात स्थल से साक्ष्य जुटाए हैं। वहीं शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक तीन भाई है। भाइयों मैं वह सबसे छोटा था। उसकी शादी नहीं हुई थी। सोमनाथपुरम में वह भाई के साथ रह रहा था। आत्महत्या किस कारण से की, यह किसी को पता नहीं है। मामले में पुलिस मर्ग कायम कर पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है।

#सगर #म #यवक #न #फस #लगकर #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #झलत #मल #शव #भई #क #सथ #रहत #थ #Sagar #News
#सगर #म #यवक #न #फस #लगकर #क #आतमहतय #कमर #म #फद #पर #झलत #मल #शव #भई #क #सथ #रहत #थ #Sagar #News

Source link