0

अमेरिका में टेस्ला ट्रक ब्लास्ट आतंकी घटना नहीं: पुलिस ने सुसाइड बताया, 6 दिन पहले ही पत्नी से ब्रेकअप हुआ था

वॉशिंगटन1 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट उसमें रखे हुए आतिशबाजी के सामान की वजह से हुआ। - Dainik Bhaskar

ऐसा माना जा रहा है कि टेस्ला ट्रक में ब्लास्ट उसमें रखे हुए आतिशबाजी के सामान की वजह से हुआ।

अमेरिका के लास वेगास में 1 जनवरी को ट्रम्प होटल के बाहर हुए ट्रक ब्लास्ट मामले को FBI ने सुसाइड की घटना बताया है। इस ब्लास्ट की वजह से 7 लोग घायल हो गए थे। FBI ने टेस्ला ट्रक के अंदर मृत पाए गए शख्स की पहचान कोलोराडो के एक अमेरिकी सैनिक मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37 साल) के रूप में की है।

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक मैथ्यू का कुछ दिन पहले पत्नी से झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उसने उससे संबंध तोड़ लिया था। मैथ्यू की एक बेटी भी है। ऐसी आशंका जाहिर की गई है कि लिवेल्सबर्गर की पत्नी को उसके अफेयर के बारे में पता चल गया था। क्रिसमस के अगले दिन लिवेल्सबर्गर का पत्नी से इसी बात पर झगड़ा हुआ था। इसके बाद वह अपने घर कोलोराडो स्प्रिंग्स से चला गया था।

टेस्ला ट्रक में खुद को गोली मारने वाला मैथ्यू लिवेल्सबर्गर

टेस्ला ट्रक में खुद को गोली मारने वाला मैथ्यू लिवेल्सबर्गर

ब्लास्ट से पहले खुद को गोली मारी

मैथ्यू अमेरिकी सेना में 19 साल से काम कर रहा था। उसने ब्लास्ट से पहले अपने सिर में गोली मारी थी। ट्रक में आतिशबाजी का सामान भी रखा हुआ था। इसमें कैसे आग लगी अभी तक पता नहीं चला है। FBI ने यह भी कहा कि उनके पास ऐसी कोई जानकारी नहीं है जो लिवेल्सबर्गर ​​​​​​का किसी आतंकी संगठन से संबंध बताती हो।

FBI ने कहा कि इस घटना में शामिल मैथ्यू लिवेल्सबर्गर (37 साल) सेना से कुछ दिनों की छुट्टी लेकर आया था। लास वेगास आने से पहले उसने 28 दिसंबर को टेस्ला ट्रक भाड़े पर लिया था।

FBI ने बताया कि साइबर ट्रक में मिला शव इतना जल चुका था कि इसकी पहचान करना मुश्किल था। बाद में पहचान पत्र, पासपोर्ट और क्रेडिट कार्ड की जानकारी के आधार पर शव की पहचान मैथ्यू लिवेल्सबर्गर के तौर पर की गई। उसके सिर पर गोली लगी थी और पैरों के पास एक बंदूक पड़ी थी।

FBI को गाड़ी से मैथ्यू के कागजात मिले, जिसके बाद उसकी पहचान हुई।

FBI को गाड़ी से मैथ्यू के कागजात मिले, जिसके बाद उसकी पहचान हुई।

न्यू ऑरलियंस ट्रक हमले का टेस्ला साइबर ट्रक हादसे से कनेक्शन नहीं FBI ने कहा कि उन्हें अभी तक नए साल के दिन न्यू ऑरलियंस ट्रक हमले और उसी दिन बाद में लास वेगास में हुए साइबरट्रक विस्फोट के बीच कोई कनेक्शन नहीं मिला है। न्यू ऑरलियंस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 30 लोग घायल हुए थे।

अमेरिका में हाल ही में हुए दोनों घटनाओं में आरोपी अमेरिकी सेना से जुड़ा कर्मचारी निकला है। जिनमें अफगानिस्तान, फोर्ट ब्रैग, नॉर्थ कैरोलिना में काम किया था। वहीं, दोनों ने एक टीम में रहकर काम किया था नहीं इस बारे में कोई स्पष्ट जानकारी अभी नहीं मिली है। साथ ही दोनों आरोपियों के एक दुसरे के बीच दोस्ती की भी कोई जानकारी नहीं मिली है।

अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक मृतक लिवेल्सबर्गर यूएम आर्मी के ग्रीन बैरेट में शामिल था और 10वें स्पेशल फोर्स ग्रुप के साथ मिलकर जर्मनी में ड्यूटी कर चुके हैं। मैथ्यू​​ को अमेरिकी सेना की ओर से सम्मानित भी किया जा चुका था। उसे पहले पांच ब्रॉन्ज स्टार मिल चुका था। इसके अलावा वीरता पुरस्कार, सेना बैच और प्रशस्ति पदक भी मिला था।

———————————–

FBI ने माना ट्रक अटैक आतंकवादी हमला था:ISIS आतंकी जब्बार ने अकेले ही घटना को अंजाम दिया; 15 नहीं 14 लोग मारे गए

FBI ने गुरुवार को कहा कि न्यू ऑरलियन्स हमले में शमसुद्दीन जब्बार अकेला आतंकवादी था और वह इस्लामिक स्टेट (ISIS) का समर्थक था। वह इसी साल गर्मियों में ISIS में शामिल हुआ था। साथ ही बताया कि अटैक में 14 लोग मारे गए। इससे पहले न्यू ऑरलियन्स कोरोनर ने कहा था कि हमले में 15 लोग मारे गए हैं। पूरी खबर यहां पढ़े…

खबरें और भी हैं…

Source link
#अमरक #म #टसल #टरक #बलसट #आतक #घटन #नह #पलस #न #ससइड #बतय #दन #पहल #ह #पतन #स #बरकअप #हआ #थ
https://www.bhaskar.com/international/news/us-las-vegas-tesla-truck-blast-case-update-134230992.html