इंदौर। प्रदेश के लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शुक्रवार को इंदौर में खाद्य विभाग कार्यालय का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा सरकार ने खाद्य पदार्थों में होने वाली मिलावट रोकने और स्वास्थ्य मानकों को बेहतर बनाने के लिए यह निर्णय लिया है। उन्होंने कहा इंदौर में बनी लैब का भी जल्द से जल्द उद्घाटन किया जाएगा।
निरीक्षण के दौरान वहां पर उपस्थित महिला कर्मचारी ने ऑफिस की दुर्दशा संबंधित जानकारी विभागीय मंत्री को दी गई। इस दौरान वह परेशानियां बताते हुए रो दी। मंत्री से व्यवस्थित ऑफिस भवन की मांग भी सभी कर्मचारियों ने की। 1998 से इस जर्जर भवन में खाद्य विभाग के ऑफिस का संचालन किया जा रहा है। फूड सेफ्टी विभाग की एक लैब शहर में बन रही है। जहां इसे शिफ्ट करने की योजना थी लेकिन वह भी अभी तक उद्घाटन का इंतजार कर रहा है। फिलहाल ऑफिस कही ओर शिफ्ट किए जाने या आधुनिकीकरण का आश्वासन भी मंत्री ने दिया है। यह पहला मौका है जब विभाग के मंत्री शहर में खाद्य विभाग के ऑफिस पहुंचे हों।
निकलते रहते हैं सांप बिच्छू
महिला कर्मचारी नंदा पंवार ने मंत्री पटेल से कहा इस ऑफिस की हालत बहुत जर्जर है। सालों से सुविधाओं के अभाव में सभी काम कर रहे हैं। जब्त की गई मिलावटी खाद्य सामग्री रखी जाती है तो सालों पड़े रहने पर वह भी खराब होती है। निपटारा नहीं होने की स्थिति में यह जब्तशुदा खाद्य पदार्थ, सामग्री सड़ जाती है। जिससे अधिकारी कर्मचारी दुर्गंध के बीच ही काम करते हैं। यहां पर सांप अजगर, बिच्छू निकल चुके हैं।
पूरा ऑफिस जर्जर
पुराने खप्पर वाले भवन में पिछले 26 साल से ऑफिस का संचालन किया जा रहा है। यहां रखें हुए घी व अन्य खाद्य पदार्थ भी सडऩे की स्थिति में आ चुके हैं। कई सामग्री चूहों ने नष्ट कर दी है। दीवारें जर्जर हो चुकी है।
Source link
#मतर #क #समन #र #द #महल #करमकजनए #पर #करण #Patrika #News
https://www.patrika.com/news-bulletin/female-employee-cried-in-front-of-the-minister-know-the-full-reason-19285943