स्कूटी सवार युवतियों को टक्कर मारने वाली कार पुलिस ने पकड़ी।
धार के मगजपुरा रोड पर 31 दिसंबर की रात एक तेज रफ्तार कार ने स्कूटी सवार तीन युवतियों को टक्कर मार दी थी। हादसे में एक युवती की मौत हो गई, तो वहीं दो युवतियां घायल हुईं थी। पुलिस ने टक्कर मारने वाली कार को दो दिन दिन बाद जब्त कर लिया है।
.
हादसे में घायल युवतियां वाहन के बारे में ज्यादा कुछ जानकारी पुलिस को पूछताछ में नहीं बता पाई थी। ऐसे में पुलिस ने क्षेत्र में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें एक महिंद्रा कंपनी की थार पुलिस को नजर आई। दो स्थानों पर वाहन स्पष्ट होने के बाद पुलिस ने स्थानीय कंपनी के डीलर से शहर में विक्रय हुए वाहनों की जानकारी जुटाई। जिसमें वाहन क्रमांक एमपी-11 सीसी- 8785 से युवती की मौत होने की पष्टि हो चुकी हैं, उक्त वाहन का हैडलाईट के पास का हिस्सा भी क्षतिग्रस्त्र हादसे में हुआ था। अब घटना के दौरान वाहन को चलाने वाले चालक की जानकारी पुलिस जुटा रही है।
टक्कर मारने वाली कार को पुलिस ने जब्त किया।
31 दिसंबर की रात हुआ था हादसा
दरअसल, कोतवाली थाना अंतर्गत मगजपुरा रोड पर शासकीय आयुर्वेदिक अस्पताल के पास अज्ञात वाहन ने स्कूटी को टक्कर मारी थी। हादसा 31 दिसंबर करीब 10.30 बजे रात के समय हुआ था। दुर्घटना में वंशिका पिता चेन सिंह उम्र 19 साल निवासी जनता काॅलोनी की मौत हो गई है। साथ ही सपना पिता मानसिंह व नीलम पिता मानसिंह दोनों निवासी दिनदयालपुरम काॅलोनी घायल हुए है। हादसे की सूचना के बाद सीएसपी रविंद्र वास्कले व थाना प्रभारी समीर पाटीदार मौके पर पहुंचे थे, साल के पहले दिन वंशिका के शव का पीएम करवाया गया था। तब परिजनों ने स्कूटी को टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ कार्रवाई की मांग रखी थी, ऐसे में वाहन की तलाश को लेकर एक टीम गठित की थी, इसी टीम को अब सफलता मिली है। जिसके बाद शुक्रवार रात के समय पुलिस वाहन तक पहुंच गई है। वाहन को पुलिस ने अपनी कस्टडी में ले लिया है।
थाना प्रभारी समीर पाटीदार के अनुसार, सीसीटीवी फुटेज में वाहन नजर आया था, जिसके बाद संबंधित वाहन की जानकारी जुटाई गई है। वाहन पुलिस की कस्टडी में है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fdhar%2Fnews%2Fpolice-reached-the-car-that-hit-the-girls-134231639.html
#यवतय #क #टककर #मरन #वल #कर #तक #पहच #पलस #ससटव #खगल #कपन #स #जटई #जनकर #एक #लड़क #क #हई #थ #मत #Dhar #News