बीजेपी नेताओं में ‘जंग’
पूरा मामला जूनी इंदौर थाना इलाके का है जहां बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा के घर पर कुछ बदमाशों ने हमला किया। बदमाशों ने घर में तोड़फोड़ करने के साथ ही पार्षद के बेटे पर चाकू पर भी हमला किया है। बेटे को पीठ व छाती पर चाकू लगा है। बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का आरोप है कि जब वो घटना के बाद शिकायत दर्ज कराने पुलिस थाने जा रहे थे तब एमआईसी मेंबर व बीजेपी पार्षद जीतू यादव ने उन्हें धमकी दी थी कि इस तरह के हमले अब रोज होंगे।
एमपी के सिंगरौली में सेप्टिक टैंक में मिली 4 डेड बॉडी, मची सनसनी
निगम कर्मचारियों से हुआ था विवाद
बीजेपी पार्षद कमलेश कालरा का कहना है कि उनका इलाके में ही रहने वाले नगर निगम कर्मचारियों से उनका विवाद हुआ था। जिसके बाद एमआईसी मेंबर जीतू यादव सहित कुछ लोगों ने उन पर ये हमला कराया है। वहीं एडिशनल पुलिस कमिश्नर अमित सिंह का कहना है मामले की जांच की जा रही है, हमला करने वाले आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
‘औरत’ बन जाता था डॉक्टर ! पुलिस ने पकड़ा तो देखकर रह गई हैरान
Source link
#इदर #म #भजप #नतओ #म #जग #एक #नत #क #घर #पर #हमल #बट #क #मर #चक #news #BJP #Parshad #Kamlesh #Kalra #house #attacked #Indore #son #stabbed
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-bjp-parshad-kamlesh-kalra-house-attacked-in-indore-son-stabbed-19288308