अनूपपुर जिले में 12 दिनों से हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने लाघाटोला में दो घरों और तीन ग्रामीणों के खेतों में लगी विभिन्न फसलों को अपना आहार बनाया है। इस दौरान लाघाटोला में स्थित शहडोल अमरकंटक मुख्य मार्ग के समीप एक घर में हाथी अचानक पहुंच कर तोड़फोड़
.
दरअसल, हाथी लाघाटोला में विचरण कर रहे हैं। इसी दौरान अचानक हाथी ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव के घर के पास पहुंचे। जिन्हें घर के पास से भगाने के लिए हाथी गश्ती दल में लगे वनकर्मियो, जिसमें परिक्षेत्र सहायक पडमनिया देवेंद्र पांडेय एवं वनरक्षक रामगोपाल पाठक, ग्रामीण कौशल यादव पिता मंगल यादव और केवल सिंह पर एक हाथी ने हमला कर दिया। अपनी जान बचाने के लिए भागने के दौरान दो वनकर्मी और दो ग्रामीण गिरने से घायल हो गए। जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। आज शनिवार को हाथी लाघाटोला गांव के समीप स्थित चिरईपानी जंगल में पहुंचकर विश्राम कर रहे हैं।
#अनपपर #म #हथ #क #हमल #स #बलबल #बच #द #वनकरम #द #गरमण #भ #घयल #हए12 #दन #स #हथय #क #झड #घम #रह #ह #Anuppur #News
#अनपपर #म #हथ #क #हमल #स #बलबल #बच #द #वनकरम #द #गरमण #भ #घयल #हए12 #दन #स #हथय #क #झड #घम #रह #ह #Anuppur #News
Source link