शुभारंभ अवसर पर गुब्बारे उड़ाते अतिथि एवं कॉलेज के पदाधिकारी
छत्रीबाग स्थित आरपीएल माहेश्वरी कॉलेज में खेल सप्ताह स्पीरिट- 2024-25 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर अतिथियों ने हवा में गुब्बारे छोड़कर रंगारंग खेल स्पर्धा का शुभारंभ किया। स्पर्धा पूरे सप्ताह चलेगी।
.
खेल सप्ताह स्पीरिट- 2024-25 का शुभारंभ श्री माहेश्वरी विद्यालय ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं वैष्णव विद्यापीठ के कुलाधिपति पुरुषोत्तमदास पसारी, यश टैक्नालाजी के प्रबंध संचालक कीर्ति बाहेती एवं कॉलेज की शिक्षण समिति के अध्यक्ष राम अवतार जाजू के आतिथ्य में हुआ।
पहले दिन माहेश्वरी टाइगर्स ने माहेश्वरी लायंस को कड़े मुकाबले में 18 रनों से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए माहेश्वरी टाइगर्स ने 8 ओवर में 99 रन का स्कोर खड़ा कर दिया, जिसका पीछा करते हुए माहेश्वरी लायंस की टीम 8 ओवर में 81 रनों पर ही ढेर हो गई। शुभारंभ अवसर पर मुख्य रूप से सीए भरत सारडा, कमल नारायण भुराड़िया, ओमप्रकाश पसारी, सीए लव सारडा, सीए जयंत गुप्ता सहित अनेक गणमान्य समाजबंधु उपस्थित थे। अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलन कर खेल सप्ताह का शुभारंभ किया। प्रारंभ में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. राजीव कुमार झालानी ने संस्था एवं अतिथियों का परिचय दिया। कार्यक्रम में मां सरस्वती की पूजा अर्चना के बाद डॉ. अंजना गोरानी, ऋतु जोशी, प्रो. अद्विता खंडेलवाल एवं लीना जोग ने तिलक एवं बैज लगाकर तथा प्राचार्य डॉ. झालानी एवं डॉ. संजीव जटाले ने स्पीरिट 2025 की कैप पहनाकर अतिथियों का स्वागत किया।
महाविद्यालय की शिक्षण समिति के अध्यक्ष रामअवतार जाजू, सचिव सत्यनारायण मंत्री एवं खेल अधिकारी धर्मेंद्र ठाकुर ने भी मेहमानों की अगवानी की। शुभारंभ अवसर पर डॉ. विकास जोशी, अद्विता खंडेलवाल एवं ऋतु जोशी के नेतृत्व में विद्यार्थियों ने पिरामिड फार्मेशन स्टंट्स, वेलकम डांस की प्रस्तुतियां दी, वहीं डॉ. मनीष जैन और डॉ. चेतन जोशी के नेतृत्व में 8 टीमों के मैनेजर एवं 400 से अधिक विद्यार्थियों ने मार्च पास्ट कर मेहमानों को सलामी दी। खेलकूद प्रभारी प्रो. जयेश नानकानी ने संचालन किया। आभार माना सचिव सत्यनारायण मंत्री ने।
#आरपएल #महशवर #कलज #म #खल #सपरध #सपरट #क #शभरभ #पहल #मकबल #म #महशवर #टईगरस #न #महशवर #लयस #क #द #रन #स #शकसत #Indore #News
#आरपएल #महशवर #कलज #म #खल #सपरध #सपरट #क #शभरभ #पहल #मकबल #म #महशवर #टईगरस #न #महशवर #लयस #क #द #रन #स #शकसत #Indore #News
Source link