0

सीहोर के नवनीत और आराव का अंडर-15 टीम में चयन: पीपीसीए एकेडमी में ली थी ट्रेनिंग; अब एमएम जगदाले ट्रॉफी में भोपाल संभाग के लिए खेलेंगे – Sehore News

सीहोर के क्रिकेट खिलाड़ी नवनीत सोनी और आरव मसीह का चयन भोपाल संभाग की अंडर-15 टीम के लिए हुआ है। दोनों ​​​ने ​बीएसबाई स्थित पीपीसीए अकादमी में लंबे समय तक प्रशिक्षण प्राप्त किया है।

.

नवनीन और आरव का चयन आगामी पांच जनवरी से होने वाले एमएम जगदाले ट्रॉफी 2024-2025 के लिए भोपाल संभाग की अंडर-15 टीम के लिए हुआ है। इस मौके पर उनके कोच चेतन मेवाड़ा, अतुल त्रिवेदी, आदर्श राय और मोहनिश त्रिवेदी ने दोनों के चयन पर बधाई दी है।

बीते दिनों नवनीत सोनी ने सिलेक्शन मैच में 150 रन बनाए थे, भोपाल की अंकुर अकादमी के खिलाफ इसके अलावा बल्लेबाजी और विकेट कीपिंग करने वाले आरव मसीह को जब भी मौका मिला है, उसने शानदार प्रदर्शन किया है। दोनों खिलाड़ी भोपाल डिवीजन की अंडर-14 टीम में खेलते हैं और बीते दिनों सारंग बीडीसीए अंडर 14 इंटर क्लब लीग टूर्नामेंट में ताबड़तोड़ 222 रन की शानदार पारी खेली थी।

वहीं ग्वालियर के एलएनआईपी ग्राउंड में रीजनल स्टेट मीट के दौरान दोनों खिलाड़ियों का चयन नेशनल अंडर-18 टीम के लिए हुआ था। इसके अलावा आरव मसीह अहमदाबाद में चल रही बीसीसीआई द्वारा आयोजित विजय मर्चेंट ट्रॉफी अंडर 16-बॉयज में मध्य प्रदेश की ओर से भाग ले रहे हैं।

#सहर #क #नवनत #और #आरव #क #अडर15 #टम #म #चयन #पपसए #एकडम #म #ल #थ #टरनग #अब #एमएम #जगदल #टरफ #म #भपल #सभग #क #लए #खलग #Sehore #News
#सहर #क #नवनत #और #आरव #क #अडर15 #टम #म #चयन #पपसए #एकडम #म #ल #थ #टरनग #अब #एमएम #जगदल #टरफ #म #भपल #सभग #क #लए #खलग #Sehore #News

Source link