अनूपपुर में शनिवार को शिक्षाविद् और साहित्यकार श्याम बहादुर नम्र की स्मृति में रचनापाठ का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
.
साहित्यकार संतोष कुमार द्विवेदी ने कहा कि श्याम बहादुर नम्र हद दर्जे के मौलिक व्यक्ति थे। उनकी नजरें चीजों को आर-पार देख पाती थीं। क्योंकि वे पूर्वाग्रह से नहीं बालसुलभ जिज्ञासा से चीजों को देखते थे। वहीं अमन नम्र ने नम्र जी की प्रमुख कविताओं का पाठ किया तो लोगों की आंखों में चमक पैदा हो गई। साथ ही उन्होंने कुछ संस्मरणों के माध्यम से भी नम्र जी की याद ताजा की।
केंद्रीय विद्यालय के डॉ. देवेन्द्र कुमार तिवारी ने कहा कि इस महान व्यक्ति के बारे में यह कार्यक्रम हो रहा है। उसके बारे में आप सबसे जान का जितना चलता है कि वाकई उनका काम कितना बड़ा रहा होगा। उन्होंने हुल्लड़ मुरादाबादी की कविता सुना उपस्थित कवियों को गुदगुदाने का काम किया।
अनुराधा नम्र ने सभी का आभार व्यक्त किया और बताया कि कैसे नम्र जी ने बेहतर जिंदगी को छोड़कर लोगों के भले के लिए एक मुश्किल और कठिन जिंदगी को चुना। अपने बच्चों और परिवार को भी उस पर चलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर नम्र जी पर एक वेबसाइट का लोकार्पण भी किया गया।
रचनापाठ सत्र में पढ़ी कविताओं की बानगी
सूरज दिखा ज़रूर उजाला नहीं मिला, जो सत्य पर चले तो निवाला नहीं मिला. सतीश आनन्द, कटनी
है यहाँ किसकी अमानत कौन जाने हो गई कितनी ख़यानत कौन जाने किरण सिंह शिल्पी
इनकी रही मौजूदगी
कार्यक्रम में कुमकुम सिंह, सी.ए. सुशील सिंघल, से.नि. शास.अधिकारी अजय श्रीवास्तव, पूर्व सहायक आयुक्त डी.एस. राव, वरिष्ठ अधिवक्ता चंद्रकांत पटेल, पत्रकार मनोज द्विवेदी, संतोष कुमार झा, अजीत मिश्रा, अरूण सिंह अप्पू, गुड्डा सोनी, मनोज शुक्ला, अनुपम सिंह, मो.अनीस, आशतोष तिवारी, विवेक यादव, प्रियम शुक्ला, जय दीक्षित, मो.अनीस, अनंत जौहरी, हीरालाल राठौर, रामकुमार राठौर, डॉ.असीम मुखर्जी, पी.एस.राउतराय, बालगंगाधर सेंगर भूपेश शर्मा सौरभ गुप्ता मौजूद रहे।
उर्दू अकादमी की निदेशक नुसरत मेहदी के मार्गदर्शन में जाने माने शायर दीपक अग्रवाल के संयोजन से कार्यक्रम हुआ। वरिष्ठ शायर सतीश आनंद के मुख्य आतिथ्य और केंद्रीय विद्यालय के प्राचार्य डॉ.देवेंद्र तिवारी की अध्यक्षता में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस कार्यक्रम में अनुराधा जी उनके दोनों बेटे अनुराग नम्र और अमन नम्र उनकी बहू डॉ. इन्दू सिंह शामिल हुए। इस कार्यक्रम में अनुराधा नम्र को सम्मानित भी किया गया।
#सहतयकर #शयम #बहदर #क #समत #म #करयकरम #कवतए #पढ #गई #ससमरण #स #नमर #ज #क #यद #कय #Anuppur #News
#सहतयकर #शयम #बहदर #क #समत #म #करयकरम #कवतए #पढ #गई #ससमरण #स #नमर #ज #क #यद #कय #Anuppur #News
Source link