मध्य प्रदेश ने मणिपुर को 3-0 से हराकर क्वार्टर फाइनल में बनाई जगह।
भोपाल में आयोजित राष्ट्रीय अंतर-शालेय हॉकी टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश की अंडर-14 हॉकी टीम ने प्री-क्वार्टर फाइनल में मणिपुर को 3-0 से शिकस्त देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इस मुकाबले में टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए मणिपुर को गो
.
मैच के दौरान मध्यप्रदेश और मणिपुर की टीमें फोटो शूट कराते हुए।
आयुष, भारत और खालिद ने दिलाई जीत
आज के मैच में मध्य प्रदेश की ओर से कप्तान आयुष, भारत और खालिद ने एक-एक गोल कर टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। तीनों खिलाड़ियों ने अपने आक्रामक खेल और सटीक रणनीति से मणिपुर के मजबूत डिफेंस को भेदते हुए गोल किए।
मैच के शुरूआत में ही मध्यप्रदेश की टीम आक्रामक रही।
शानदार तालमेल और मजबूत डिफेंस
मैच की शुरुआत से ही मध्य प्रदेश की टीम ने मणिपुर पर लगातार आक्रमण किए। हालांकि, मणिपुर की टीम ने अपनी मजबूत रक्षात्मक रणनीति से मध्य प्रदेश को शुरुआत में रोकने की कोशिश की, लेकिन मध्य प्रदेश के खिलाड़ियों का तालमेल, सटीक पासिंग और तेज गति अंततः मणिपुर के डिफेंस को तोड़ने में सफल रही। पूरे मैच में मणिपुर की टीम रक्षात्मक खेल में उलझी रही और मध्य प्रदेश ने अपनी बढ़त को बरकरार रखा।
मैच से पहले अतिथियों ने छात्रों में भरा जोश।
मुख्य अतिथियों की उपस्थिति
मैच के दौरान बाल भवन स्कूल के संचालक उमर फारूक अली, खेल प्रमोटर सत्येंद्र अग्रवाल, सुल्तानिया स्कूल की प्राचार्य रुबीना कौसर, कोच साजिद नूर, टीम मैनेजर प्रहलाद राजपूत, यूसुफ खान और फिरोज दाद विशेष रूप से उपस्थित रहे। उन्होंने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उनके शानदार प्रदर्शन की सराहना की।
सुल्तानिया स्कूल के प्राचार्य रुबीना कौसर ने बाल भवन स्कूल के संचालक उमर फारूक अली का खेल एव शिक्षा के क्षेत्र में योगदान के लिए स्मृति चिन्ह देकर सम्मान किया।
क्वार्टर फाइनल में छत्तीसगढ़ से भिड़ंत
मध्य प्रदेश की टीम अब क्वार्टर फाइनल मुकाबले में छत्तीसगढ़ से आज ही दोपहर 3:00 बजे भिड़ेगी। यह मुकाबला बेहद रोमांचक होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें अपनी श्रेष्ठता साबित करने के लिए मैदान पर उतरेंगी।
#मधयपरदश #अडर14 #पहच #कवरटर #फइनल #म #रषटरय #अतरशलय #हक #टरनमट #म #मणपर #क #स #हरय #Bhopal #News
#मधयपरदश #अडर14 #पहच #कवरटर #फइनल #म #रषटरय #अतरशलय #हक #टरनमट #म #मणपर #क #स #हरय #Bhopal #News
Source link