0

क्रिश्चियन कॉलेज इंदौर के पूर्व छात्रों का मिलन समारोह: गाने और भजन गाए, खूब डांस किया, धमाल मचाई और अपने प्रोफेसरों का सम्मान किया – Indore News

क्रिश्चियन महाविद्यालय के पूर्व छात्रों का शनिवार को सम्मेलन हुआ। इस मिलन समारोह में वर्ष 1975 से 1985 के बीच के लगभग 200 पुराने मित्रों ने खूब धमाल मचाई। शरीर से बूढ़े लेकिन मन से जवान छात्रों ने जमकर आनंद उठाया। आर्केस्ट्रा और गानों पर खूब डांस किए

.

कार्यक्रम के दौरान पूर्व ऐसे साथी जो अब नहीं रहे उनको 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि दी गई। इस बीच पूर्व छात्रों ने महाविद्यालय के संस्कार और संस्कृति के अनुरूप अपने गुरुओं का सम्मान शाल और श्रीफल देकर किया गया। विशेष रूप से प्रो. एसवी कवठेकर, प्रो. केएल जड़िया, प्रो. पन्नालाल राठौर का शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। पूर्व छात्र नेता श्वेतकेतु वैदिक का भी शॉल-श्रीफल से सम्मान किया। कार्यक्रम के संचालक मंडल में से सुशील जमदग्नि, चंद्रकांत संगोले, मांगीलाल बाफना, शरद गोयल, राजेश राय, गजराज सिंह सोलंकी, अभिभाषक संघ की ओर से रोशन सोनकर, गोपाल शर्मा आदि उपस्थित थे।

कार्यक्रम का संचालन राजेद्र शर्मा और प्रो. पंकज विरमाल ने किया। आभार प्रदीप पटौदी ने माना।

कार्यक्रम में प्रो. एसवी कवठेकर का सम्मान करते राजेंद्र शर्मा

अपने प्रोफेसर्स के साथ पूर्व छात्र

अपने प्रोफेसर्स के साथ पूर्व छात्र

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Findore%2Fnews%2Fchristian-college-indore-alumni-reunion-134241785.html
#करशचयन #कलज #इदर #क #परव #छतर #क #मलन #समरह #गन #और #भजन #गए #खब #डस #कय #धमल #मचई #और #अपन #परफसर #क #सममन #कय #Indore #News