0

इंदौर में रोटरी मंडल अधिवेशन का दूसरे दिन: फ़िल्म एक्टर सुशांत सिंह और अभिनेता राकेश बेदी रहे आकर्षण का केंद्र – Indore News

रोटरी मंडल अधिवेशन के दूसरे दिन फ़िल्म एक्टर सुशांत सिंह और अभिनेता राकेश बेदी आकर्षण का केंद्र रहे। इसके साथ ही शाम को रोटेरियन फ़ैमिली मेंबर्स के मनोरंजन के लिए गरुही, ताशकंद रशिया का संगीत कार्यक्रम हुआ। इसका सभी ने जमकर लुत्फ उठाया।

.

इस बीच रोटरी इंटरनेशनल डायरेक्टर रो राजू सुब्रह्मण्यम के हाथों रोटरी फाउंडेशन एनरोलमेंट फंड में 1000 डॉलर देने वाले और मेजर डोनर्स सहित लगभग 40 सदस्यों का सम्मान किया गया। इसके बाद ब्रह्माकुमारी ऋतु ठक्कर दीदी ने सिम्पल मेडिटेशन और उसका जीवन में महत्व पर प्रवचन दियाl

मंच पर उपस्थित मेहमान और रोटरी के पदाधिकारी

पब्लिक इमेज चेयरपर्सन घनश्याम सिंह तथा धीरज शर्मा ने बताया कि इस अवसर मौजूद सांसद शंकर लालवानी ने संबोधित करते हुए रोटरी द्वारा विश्व कल्याण के लिए गए कार्य ओर विशेषकर डिस्ट्रिक्ट 3040 द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्यों की प्रशंसा की।

विदेशी मेहमानों का स्वागत करते अनीश मलिक

विदेशी मेहमानों का स्वागत करते अनीश मलिक

सदन को DG रो अनीश मलिक के परिवार से परिचय करवाया गया। उनके संयुक्त परिवार के लगभग 20 सदस्य उपस्थित थे l फ़िल्म एक्टर सुशांत सिंह ने भी रोटरी सदस्यों को काफ़ी मोटिवेट किया। फिल्म अभिनेता राकेश बेदी भी अधिवेशन में आए। कॉफ़ी विथ राकेश बेदी प्रोग्राम के अंतर्गत उन्होंने बताया कि जो स्वयं पर हंस सकता है, वो दूसरों को भी हंसा सकता है। बेदी ने अपने फिल्मी कॅरियर पर भी प्रकाश डाला। कविताएं सुनाईं और सदस्यों द्वारा पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दिए।

अपने साथियों के साथ घनश्याम सिंह

अपने साथियों के साथ घनश्याम सिंह

बिजनेस टॉक के अंतर्गत टाटा स्टार बक्स की चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर अश्विन आनंद नीमा ने कारपोरेट जगत में स्वस्थ प्रतिस्पर्धा के अंतर्गत कैसे बिजनेस किया जाता है, किन-किन बातों का ध्यान रखते हुए कम्पनियां अपनी बिज़नेस रणनीति बनाती हैं, उसकी बखूबी जानकारी दी। आज के मुख्य आकर्षण थे दृष्टिबाधित उद्योगपति सनलाइट कैंडल कम्पनी के संस्थापक अवधेश भाटियाl उन्होंने सनलाइट कैंडल कम्पनी की सक्सेस यात्रा और उनके इस यात्रा में आने वाले उतार-चढ़ाव पर बखूबी व्याख्यान दिया जो सभी के लिए प्रेरणादायी था।

समारोह में मौजूद फिल्म अभिनेता राकेश बेदी

समारोह में मौजूद फिल्म अभिनेता राकेश बेदी

समारोह में मौजूद प्रबुद्धजन

समारोह में मौजूद प्रबुद्धजन

#इदर #म #रटर #मडल #अधवशन #क #दसर #दन #फलम #एकटर #सशत #सह #और #अभनत #रकश #बद #रह #आकरषण #क #कदर #Indore #News
#इदर #म #रटर #मडल #अधवशन #क #दसर #दन #फलम #एकटर #सशत #सह #और #अभनत #रकश #बद #रह #आकरषण #क #कदर #Indore #News

Source link