स्पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे ग्रहों पर मौजूद तरल महासागरों में जीवन संभव हो सकता है। हमारे सौरमंडल में बृहस्पति ग्रह के चंद्रमाओं में तरल महासागरों की पुष्टि हुई है, लेकिन अगर एक्सोप्लैनेट्स में इनकी मौजूदगी हुई तो भविष्य में वहां जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए मिशन भेजे जा सकते हैं।
नासा के अनुसार, हालिया स्टडी के तहत उसकी साइंस टीम ने एक्सोप्लैनेट पर गीजर गतिविधि (geyser activity) की मात्रा को कैलकुलेट किया। नासा ने कहा कि वैज्ञानिकों ने दो एक्सोप्लैनेट की पहचान की, जहां बर्फ की सिल्लियों के नीचे से लिक्विड के विस्फोट के संकेत खोजे जा सकते थे। नासा ने कुल 17 एक्सोप्लैनेट का पता लगाया जहां बर्फ के नीचे दुनिया मौजूद हो सकती है।
स्टडी में यह भी पता चला है कि ये एक्सोप्लैनेट लगभग पृथ्वी के आकार के हैं, लेकिन कम घने और अधिक ठंडे हैं। इससे पता चलता है कि उनकी सतह बर्फ से ढकी हुई है। वैज्ञानिकों ने दो एक्सोप्लैनेट- ‘प्रॉक्सिमा सेंटॉरी बी’ और ‘एलएचएस1140 बी’ का विशेष उल्लेख किया है। उनका कहना है कि वहां गीजर एक्टिविटी बृहस्पति ग्रह के चंद्रमा यूरोपा से भी कई हजार गुना ज्यादा हो सकती है।
लेकिन क्या इन जगहों पर वास्तव में जीवन संभव हो सकता है, यह पता लगाने के लिए अभी और स्टडी करने की जरूरत है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Source link
#Nasa #क #मल #बरफल #गरह #कय #पथव #स #बहर #जवन #क #तलश #हग #पर #जन
2023-12-19 07:25:15
[source_url_encoded