0

Nasa को मिले 17 ‘बर्फीले’ ग्रह, क्‍या पृथ्‍वी से बाहर जीवन की तलाश होगी पूरी? जानें

पृथ्‍वी से बाहर जीवन की तलाश में वैज्ञानिक ‘एक्‍साेप्‍लैनेट्स’ (exoplanets) को टटोल रहे हैं। ऐसे ग्रह जो हमारे सूर्य की नहीं, बल्कि किसी अन्‍य तारे की परिक्रमा करते हैं, एक्‍सोप्‍लैनेट कहलाते हैं। अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) की एक हालिया स्‍टडी में 17 एक्‍सोप्‍लैनेट्स का पता लगाया गया है। अनुमान है कि इन ग्रहों में मौजूद बर्फ की सिल्लियों के नीचे कोई महासागर छुपा हुआ हो सकता है। दुनियाभर के साइंटिस्‍ट अबतक सैकड़ों एक्‍सोप्‍लैनेट का पता लगा चुके हैं, लेकिन उनमें से कोई भी अपने तारे से उस दूरी पर नहीं मिला, जहां जीवन संभव हो।  

स्‍पेसडॉटकॉम की रिपोर्ट में कहा गया है कि दूसरे ग्रहों पर मौजूद तरल महासागरों में जीवन संभव हो सकता है। हमारे सौरमंडल में बृहस्‍पति ग्रह के चंद्रमाओं में तरल महासागरों की पुष्टि हुई है, लेकिन अगर एक्‍सोप्‍लैनेट्स में इनकी मौजूदगी हुई तो भविष्‍य में वहां जीवन की संभावनाओं का पता लगाने के लिए मिशन भेजे जा सकते हैं।  
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

संबंधित ख़बरें

Source link
#Nasa #क #मल #बरफल #गरह #कय #पथव #स #बहर #जवन #क #तलश #हग #पर #जन
2023-12-19 07:25:15
[source_url_encoded