रायटर्स के मुताबिक, WhatsApp मई के आखिर से पहले 33 रुपये तक का कैशबैक ऑफर लॉन्च करेगा। कंपनी के प्लान के बारे में सीधे जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि यूजर्स अपनी पेमेंट सर्विस पर ट्रांसफर के लिए अकाउंट से कॉन्टैक्ट्स को मैसेंजर ऐप के अंदर से एक-दूसरे को पैसा भेज पाएंगे।
यह इंसेंटिव तीन ट्रांजेक्शन में मौजूद हैं, भले ही ट्रांसफर किया जा रहा पैसा 1 रुपये है, एक सोर्स ने वॉट्सऐप के यूजर एक्वीशन ड्राइव में बताया गया है। WhatsApp कैशबैक का पैसा छोटा लग सकती है, लेकिन काउंटरपॉइंट रिसर्च में रिसर्च के उपाध्यक्ष नील शाह ने कहा कि यह यूजर्स के लिए स्विच करने के लिए एक उचित कारण होगा।
शाह ने कहा कि ‘आप एक भारतीय के तौर पर टेबल पर पैसा नहीं छोड़ेंगे।’ रॉयटर्स के एक सवाल के जवाब में एक स्टेटमेंट में वॉट्सऐप ने कहा कि यह ‘WhatsApp पर पैमेंट के फीचर को अनलॉक करने के लिए हमारे यूजर्स को ठीक प्रकार से कैशबैक रिवार्ड्ज की पेशकश करने वाला एक कैंपेन चलाया जा रहा है।’
एक बड़े पेमेंट पुश में वॉट्सऐप एक प्रोग्राम की टेस्टिंग कर रहा है, जहां यह उन यूजर्स के लिए कैशबैक रिवार्ड्ज प्रदान करेगा जो सीधे ऐप से हाईवे टोल और यूटिलिटी और अन्य बिल का भुगतान करते हैं।
सोर्स ने कहा कि वॉट्सऐप भारत के सबसे बड़े टेलीकॉम ऑपरेटर रिलायंस जियो के लिए मोबाइल पेमेंट करने वालों के लिए भी इस तरह के रिवार्ड्ज की टेस्टिंग करना चाहता है। रिलायंस वॉट्सऐप का एक पार्टनर है, जिसने वॉट्सऐप की पेरेंट कंपनी Meta Platforms Inc में 2020 में 5.7 बिलियन डॉलर यानी कि करीब 43,640 करोड़ रुपये का निवेश किया था। WhatsApp ने इन प्लान पर कोई टिप्पणी नहीं की, जबकि रिलायंस ने कमेंट की रिक्वेस्ट का कोई जवाब नहीं दिया।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें
संबंधित ख़बरें
Source link
#WhatsApp #यजरस #घर #बठ #कर #पएग #कमई #जन #कय #ह #तरक
2022-04-27 12:33:27
[source_url_encoded