मतदाता सूची का संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत स्टैंडिंग कमेटी की बैठक।
रायसेन में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत जिले में मतदाताओं की संख्या और समावेशिता में बढ़ोतरी दर्ज की गई है। सोमवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अरविंद दुबे की अध्यक्षता में आयोजित स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में 13,679 नए म
.
29 अक्टूबर 2024 को जिले में मतदाताओं की कुल संख्या 10,25,256 थी, जो अब बढ़कर 10,38,935 हो गई है। इसमें 5,37,856 पुरुष, 5,01,056 महिला और 23 अन्य मतदाता शामिल हैं। पुनरीक्षण प्रक्रिया के दौरान 16,709 परिवर्धन, 5,504 निरसन और 8,800 संशोधन के आवेदन प्राप्त हुए थे।
जेंडर और ईपी रेश्यो में सुधार
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जेंडर रेश्यो में सुधार करते हुए यह 926 से बढ़कर 932 हो गया है, जबकि ईपी रेशों 64.92% से बढ़कर 65.79% हो गया है।
- 18-19 वर्ष के युवा मतदाता: 27,762
- पीडब्ल्यूडी मतदाता: 11,451
- 85 वर्ष से अधिक आयु के मतदाता: 5,953
- सर्विस वोटर: 543
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fraisen%2Fnews%2F13-thousand-679-new-voters-added-in-raisen-134247943.html
#रयसन #म #हजर #नए #मतदत #जड #जडर #रशय #स #पर #पहच #हजर #वटर #सल #क #बच #Raisen #News