0

एसटीआर डिप्टी-डायरेक्टर की शिकायत की जांच करने पहुंचे डीएफओ: देरी होने नहीं हुए बयान,शिकायतकर्ता डीएफओ से बोले ‘माइंड योर लैंग्वेज’ – narmadapuram (hoshangabad) News

सतपुड़ा टाइगर रिजर्व (STR) की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले के खिलाफ 7माह पहले हुई शिकायत की जांच हरदा फॉरेस्ट विभाग के उत्पादन डीएफओ कर रहे है। डीएफओ नरेंद्र पांडवा फिर से शिकायतकर्ता और कर्मचारियों के बयान लेने सोमवार को देरी से सीसीएफ कार्यालय नर्मद

.

दरअसल एसटीआर की डिप्टी डायरेक्टर नागले के खिलाफ हुई शिकायत की जांच करने हरदा उत्पादन के डीएफओ नरेंद्र पांडवा 4जनवरी शनिवार को छुट्टी के दिन एसटीआर के डिप्टी डायरेक्टर कार्यालय पहुंचे थे। उन्होंने करीब 10 से ज्यादा कर्मचारियों के बयान लिए गए। जिसमें दफ्तर के हेड क्लर्क, तृतीय श्रेणी और कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बयान हुए। वहीं शिकायतकर्ता वन कर्मचारी संरक्षक चतुर्वेदी ने अन्य स्थान पर कर्मचारियों के बयान और जांच की मांग डीएफओ और फील्ड डायरेक्टर से की थी। जिसके बाद डीएफओ पांडवा ने सोमवार को कर्मचारियों और शिकायतकर्ता को बयान लेने के लिए सीसीएफ कार्यालय बुलाया था।

कर्मचारियों से दुर्व्यवहार, बंगले से हटाने समेत अन्य आरोप

वन कर्मचारी संघ संरक्षक चतुर्वेदी ने जून में डिप्टी डायरेक्टर की तानाशाही की शिकायत की, जिसमें डिप्टी डायरेक्टर द्वारा कर्मचारियों से दुर्व्यवहार करने, डीडी बंगले में लगे कर्मचारियों को हटाने समेत अन्य बिंदुओं की शिकायत की थी। जिसकी जांच एसटीआर फील्ड डायरेक्टर और सीसीएफ नर्मदापुरम सर्कल के सीनियर आईएफएस अफसर से करवा रहे है।

सीसीएफ कार्यालय में डीएफओ के इंतजार खड़े रहे शिकायतकर्ता और कर्मचारी।

सीसीएफ कार्यालय में डीएफओ के इंतजार खड़े रहे शिकायतकर्ता और कर्मचारी।

जांचकर्ता अधिकारी DFO बोले 3बजे का समय दिया

जांचकर्ता अधिकारी DFO पांडवा ने बताया कि तीन शिकायतें की जांच मुझे मिली है। जिसमें पहली शिकायत मधुकर चतुर्वेदी द्वारा की डिप्टी डायरेक्टर पूजा नागले, दूसरी शिकायत पूर्व डिप्टी डायरेक्टर संदीप फैलोज और तीसरी शिकायत विस्थापित ग्रामीणों की समस्या की है। जिसकी जांच कर रहे है। डीएफओ ने बताया जांच करने आज सीसीएफ कार्यालय नर्मदापुरम पहुंचे थे। शिकायतकर्ता और कुछ कर्मचारियों को बुलाया गया था। सभी को समय दोपहर 3बजे दिया था। लेकिन कुछ देरी से हम पहुंचे। जबकि शिकायतकर्ता चतुर्वेदी का कहना है कि हमें दोपहर 1बजे का समय दिया। उस हिसाब से हम लोग आएं। 3बजे का बाद में पता चला। लेकिन वे 4बजे आएं।

शनिवार को दफ्तर के कर्मचारियों के हो चुके बयान

डीएफओ पांडवा शनिवार की छुट्टी के दिन एसटीआर दफ्तर पहुंचे थे।। उनके आने की जानकारी मिलने पर एसटीआर कार्यालय के कई कर्मचारी दफ्तर दोपहर 1 बजे पहुंच गए। करीब 10 से ज्यादा कर्मचारियों के बयान लिए गए। जिसमें दफ्तर के हेड क्लर्क, तृतीय श्रेणी और कुछ चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के बयान हुए थे।

#एसटआर #डपटडयरकटर #क #शकयत #क #जच #करन #पहच #डएफओ #दर #हन #नह #हए #बयनशकयतकरत #डएफओ #स #बल #मइड #यर #लगवज #narmadapuram #hoshangabad #News
#एसटआर #डपटडयरकटर #क #शकयत #क #जच #करन #पहच #डएफओ #दर #हन #नह #हए #बयनशकयतकरत #डएफओ #स #बल #मइड #यर #लगवज #narmadapuram #hoshangabad #News

Source link