मंदसौर में एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने गांधी चौराहा पर बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए उनका पुतला फूंका। यह प्रदर्शन कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी पर रमेश बिधूड़ी की विवादित टिप्पणी के विरोध में किया गया।
.
प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी की और विधूड़ी के बयान को लेकर नाराजगी जाहिर की। मौके पर तैनात कोतवाली थाना पुलिस और दमकल टीम ने पुतला दहन को रोकने की कोशिश की, लेकिन कार्यकर्ताओं ने पुतला दहन कर दिया।
प्रियंका गांधी से माफी मांगने की मांग
एनएसयूआई कार्यकर्ताओं ने बताया कि बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने कांग्रेस नेत्री प्रियंका गांधी पर अभद्र विवादित टिप्पणी की है। इससे देशभर के कांग्रेस कार्यकर्ताओं में आक्रोश है। कार्यकर्ताओं ने मांग है कि भाजपा नेता रमेश बिधूड़ी प्रियंका गांधी से माफी मांगे।
प्रदर्शन के दौरान एनएसयूआई विधानसभा प्रभारी दुर्गाशंकर धाकड़, रोहित मालवीय, एयस माली, विजय टेलर, अभिषेक प्रजापति, भरत धाकड, कमलेश राजू, शिवराज सिंह पवार, पवन गहलोत, आसिफ अली सहित अन्य मौजूद रहे।
पुलिस ने कार्यकर्ताओं पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया।
#मदसर #म #NSUI #न #भजप #नत #क #पतल #फक #परयक #गध #पर #क #गई #रमश #बधड #क #टपपण #क #वरध #Mandsaur #News
#मदसर #म #NSUI #न #भजप #नत #क #पतल #फक #परयक #गध #पर #क #गई #रमश #बधड #क #टपपण #क #वरध #Mandsaur #News
Source link