दहेज में कार और पांच लाख रुपए नहीं मिलने पर विवाहिता के साथ मारपीट कर उसे ससुराल से भगा दिया गया। जब समझाईश के बाद पति और ससुराली नहीं माने तब विवाहिता ने इसकी शिकायत कोलारस थाने में दर्ज कराई। कोलारस थाना पुलिस ने विवाहिता की शिकायत पर मुरैना के रहन
.
कोलारस थाना क्षेत्र के भटौआ गांव की रहने वाली 23 साल की मीना जाटव ने बताया कि उसकी शादी साल 2020 में मुरैना के बदरपुरा के रहने वाले आकाश जाटव से हुई थी। शादी में पिता कैलाश जाटव ने हैसियत के हिसाब से दहेज भी दिया था।
कार और पांच लाख रुपए की मांग की करीब 6 माह तक ससुरालियों ने अच्छे से रखा। जनवरी 2021 से पति आकाश जाटव, सास कलाबाई जाटव एवं जेठानी पूनम जाटव दहेज के रूप में कार और पांच लाख रुपए की मांग करने लगे। इसके बाद उनके द्वारा लगातार प्रताड़ित किया गया। इसके कुछ माह में बाद वह अपने मायके आकर रहने लगी।
बाद में मायके वालों की समझाइश बाद पति उसे ससुराल ले गया था, लेकिन कुछ दिन बाद से फिर से कार और पैसों की मांग की जाने लगी। इसके बाद अक्टूबर में पति, सास और जेठानी की प्रताड़ना से परेशान होकर मायके आ गई थी। मीना ने बताया कि वह मायके में रह रही थी, लेकिन उसका पति लेने नहीं आया।
#दहज #म #मग #रह #थ #लख #रपए #और #कर #घर #स #बहर #नकल #पतन #क #शकयत #पर #पत #सस #और #जठन #क #खलफ #कस #दरज #Shivpuri #News
#दहज #म #मग #रह #थ #लख #रपए #और #कर #घर #स #बहर #नकल #पतन #क #शकयत #पर #पत #सस #और #जठन #क #खलफ #कस #दरज #Shivpuri #News
Source link