0

भाजपा ने थमाए कमलेश कालरा और जीतू यादव को नोटिस: दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा; कहा- पार्टी की छवि धूमिल हो रही – Indore News

इंदौर में वार्ड 65 के पार्षद कमलेश कालरा और एमआईसी मेंबर व वार्ड 24 के पार्षद जीतू यादव के बीच चल रहे घमासान के बाद बीजेपी एक्शन मोड में आई है। दोनों को नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने शोकॉज नोटिस जारी कर दो दिन में स्पष्टीकरण मांगा है।

.

50-60 गुंडाें ने हमला किया, परिजन को चोट पहुंचाई

जीतू यादव को दिए नोटिस में लिखा है कि पार्षद कमलेश कालरा ने पार्टी कार्यालय आकर शिकायत की है। जिसमें बताया- मेरे वार्ड से संबंधित किसी विषय पर मैंने जोन के भवन निर्माण शाखा के कर्मचारी को कुछ निर्देश दिए थे। उसने मेरा कहा नहीं मानते हुए पार्षद जीतू यादव का रिश्तेदार बताकर दुर्व्यवहार किया था। बाद में जोन के भवन अधिकारी द्वारा उक्त कर्मचारी की गलती मानते हुए मुझसे फोन पर उसकी बात करवाई गई, जिस पर स्वाभाविक रूप से मैंने कर्मचारी को डांट लगाई।

उसके बाद कतिपय 50-60 गुंडा ने मेरे घर पर हमला किया और मेरे परिजन को गंभीर चोट पहुंचाई है। इस प्रकार घटनाक्रम का उल्लेख करते हुए पार्षद कालरा ने हमले की घटना में आपके शामिल होने की बात कही है। इसलिए आप लिखित रूप में आगामी दो दिन में इस विषय पर अपना स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं।

वहीं, कालरा को दिए नोटिस में कहा है कि आपके खिलाफ तीन जनवरी को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हो रहा है, जिसमें आप निगम के कर्मचारी को धमका रहे हैं। इस ऑडियो के कारण पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। इसलिए आप दो दिन में उक्त विषय पर अपना लिखित स्पष्टीकरण देकर संगठन को वास्तविकता से अवगत कराएं।

सीएम और प्रदेशाध्यक्ष तक गई थी बात

इस मामले में विधायक मालिनी गौड़ ने कालरा और उनके परिजनों के साथ बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के साथ शनिवार को मुलाकात कर घटना पर नाराजगी जाहिर करते हुए जीतू की शिकायत की थी। साथ ही फिर रात को सीएम डॉ. मोहन यादव से मुलाकात कर इस घटना के वीडियो बताए और घटना बताई। वहीं, जीतू यादव ने भी विधानसभा दो के समर्थकों और यादव समाज को साथ लेकर रविवार को इंदौर में सीएम के आगमन पर घटना को लेकर स्पष्टीकरण दिया और निष्पक्ष जांच की मांग की।

#भजप #न #थमए #कमलश #कलर #और #जत #यदव #क #नटस #द #दन #म #सपषटकरण #मग #कह #परट #क #छव #धमल #ह #रह #Indore #News
#भजप #न #थमए #कमलश #कलर #और #जत #यदव #क #नटस #द #दन #म #सपषटकरण #मग #कह #परट #क #छव #धमल #ह #रह #Indore #News

Source link