0

Video : चंद्रमा से कुछ इस अंदाज में पृथ्‍वी पर लौटा ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट, देखें वीडियो

Orion spacecraft Return Video : अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा (Nasa) ने पिछले साल आर्टिमिस-1 मिशन (Artemis 1) को लॉन्‍च किया था। मिशन के तहत ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट (Orion spacecraft) को चंद्रमा के करीब भेजा गया। 25 दिनों में 22 लाख किलोमीटर का सफर पूरा करके ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट 11 दिसंबर 2022 को वापस पृथ्‍वी पर लौट आया था। इस वाकये के एक साल पूरा होने के बाद नासा ने एक दिलचस्‍प वीडियो शेयर किया है। वीडियो में ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट को पृथ्‍वी के वायुमंडल में री-एंट्री करते हुए देखा जा सकता है। रिपोर्ट के अनुसार, ओरियन ने साउंड की स्‍पीड से भी 32 गुना तेज रफ्तार के साथ पृथ्‍वी के वायुमंडल में एंट्री की थी।  

नासा ने ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट को इस मकसद से डिजाइन किया है कि वह एक दिन अंतरिक्ष यात्रियों को डीप स्‍पेस में लेकर जाएगा। नासा के लेटेस्‍ट वीडियो में देखा जा सकता है कि ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट ने जब पृथ्‍वी के वायुमंडल में एंट्री की, तो माहौल कैसा था। वीडियो में स्‍पेसक्राफ्ट के बाहर चिंगारी निकलती हुई दिखाई देती हैं। काफी कर्कश आवाज भी आती है। 

एक रिपोर्ट के अनुसार, पृथ्‍वी के वायुमंडल में प्रवेश करते हुए ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट या कैप्‍सूल को 2,800 डिग्री सेंटीग्रेड तापमान का सामना करना पड़ा। उस मिशन का एक मुख्य लक्ष्य ओरियन कैप्‍सूल की हीट शील्ड का परीक्षण करना भी था। ओरियन स्‍पेसक्राफ्ट काफी हद तक इसमें कामयाब रहा। 
 

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो की लेटेस्ट खबरें hindi.gadgets 360 पर और हमारे CES 2025 पेज पर देखें

संबंधित ख़बरें

Source link
#Video #चदरम #स #कछ #इस #अदज #म #पथव #पर #लट #ओरयन #सपसकरफट #दख #वडय
2023-12-14 13:37:25
[source_url_encoded