मध्य प्रदेश के इंदौर में 27 दिसंबर को हुए होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या के वकील संतोष शर्मा मुख्य आरोपी था। डॉक्टर की पत्नी के साथ उसका प्रेम प्रसंग था। दोनों ने मिलकर हत्या की साजिश रची थी। केस में अब तक पत्नी समेत पांच आरोपी गिरफ्तार हो चुके हैं। एक फरार है।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 10:26:19 AM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 10:26:19 AM (IST)
HighLights
- चार माह से बन रही थी डॉक्टर की हत्या की योजना
- डॉक्टर की पत्नी सोनाली पहले से पुलिस गिरफ्त में
- शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन अभी भी फरार, तलाश जारी
नईदुनिया, इंदौर। राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र में होम्योपैथिक डॉक्टर सुनील साहू की हत्या करवाने वाले वकील संतोष शर्मा ने कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। आरोपी की घटना के बाद से ही तलाश की जा रही थी, लेकिन वह चकमा दे रहा था।
आरोपी संतोष ने डॉक्टर की पत्नी के साथ संबंध होने के चलते डॉक्टर की हत्या की थी। पुलिस के मुताबिक, घटना के बाद सीसीटीवी फुटेज में जो गाड़ी नजर आई थी, वह संतोष की थी।
होता था विवाद, पत्नी भी हत्या में शामिल
- संतोष और डॉक्टर की पत्नी के बीच तीन वर्ष से संबंध है। डाक्टर और पत्नी सोनाली के बीच इस बात को लेकर अक्सर विवाद होता रहता था। पत्नी ने संतोष के साथ मिलकर ठान लिया था कि डॉक्टर की हत्या करना है।
- पुलिस के मुताबिक, सोमवार दोपहर 12.30 बजे आरोपी संतोष ने जिला कोर्ट में सरेंडर किया। अब तक पत्नी सोनाली, वकील मनोज सुमन निवासी उज्जैन, वेटरनरी डाक्टर प्रकाश यादव निवासी अलीगढ़, शूटर संग्राम सिंह गिरफ्तार हो चुके हैं।
- घटना में शूटर हुल्ला उर्फ हुल्लन फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस ने बताया कि डॉक्टर की गोली मारकर हत्या करने के मामले में आरोपी मनोज की तकनीकी रूप से मदद कर रहा था।
- वह पुलिस को गुमराह करने के लिए संतोष के मोबाइल को उज्जैन में ही चला रहा था। उज्जैन में अलग-अलग लोकेशन पर उसके द्वारा कई मोबाइल मोबाइल चालु किया गया था। ताकि पुलिस को लगे कि संतोष उज्जैन में ही है।
यह था घटनाक्रम, 27 दिसंबर को शहर में फैल गई थी सनसनी
एसीपी रूबिना मिजबानी ने बताया कि 27 दिसंबर की रात में कुंदन नगर स्थित क्लीनिक पर डॉ. सुनील साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस पर आरोपितों की तलाश के लिए हमने विभिन्न टीम बनाई थी। उज्जैन, नई दिल्ली, अलीगढ़ आदि स्थानों पर भी टीम भेजी थी।
घटना में पता चला था कि दो आरोपियों ने गोली लगाई थी। इसके बाद गाड़ी का पता लगाया, जिसमें बैठकर आरोपी फरार हुए थे। पता चला कि प्रेम प्रसंग के कारण घटना हुई है।
परिवार के सदस्य ने भी बयान में बताया कि पत्नी सोनाली के किसी से बात करती थी, जिसे लेकर घर में विवाद होते थे। विवाद के दौरान पत्नी से संतोष के साथ मिलकर डॉक्टर को रास्ते से हटाने की योजना बनाई थी।
Source link
#Indore #Doctor #Murder #डकटर #हतयकड #क #मखय #आरप #क #करट #म #सरडर. #पतन #स #थ #अफयर #वग #क #करण #चकम #खत #रह #पलस
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-indore-doctor-murder-main-accused-surrenders-in-the-court-had-an-affair-with-his-wife-kept-dodging-the-police-because-of-the-wig-8375257