0

शहडोल के पौनांग मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति चोरी: सोहागपुर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की, भक्तों में आक्रोश – Shahdol News

पौनांग मंदिर से चोरी हुई भगवान कृष्ण की प्रतिमा

शहडोल के पौनांग मंदिर में अज्ञात चोरों ने भगवान की प्रतिमा चोरी की घटना को अंजाम दिया है। चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर कृष्ण भगवान की मूर्ति मंदिर से चोरी की है। मंदिर के पुजारी ने बताया कि सोमवार की शाम जब वे पूजा कर दूसरे मंदिर में गए, तभी अज्ञात

.

घटना की जानकारी मिलने के बाद सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मंदिर से भगवान की मूर्ति चोरी होने की जानकारी मिलने के बाद भक्तों की काफी भीड़ यहां इकट्ठा हो गई है। मंगलवार को पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू कर दी है।

सोहागपुर थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडेय ने बताया कि क्षेत्र के सर्किट हाउस के सामने स्थित पौनांग मंदिर में राधा कृष्ण मंदिर में स्थापित कृष्ण भगवान की प्रतिमा चोरी हुई है। यह प्रतिमा अष्टधातु की थी। मंदिर के पुजारी मोहन पंडा ने बताया कि सोमवार की शाम लगभग 7 बजे वह राधा कृष्ण मंदिर में पूजा कर दूसरे मंदिर में पहुंचे और कुछ देर बाद राधा कृष्ण मंदिर का गेट बंद करने जब पहुंचे, तो वहां से कृष्ण भगवान की मूर्ति गायब थी। इसके बाद मंदिर के पुजारी ने इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। जानकारी मिलने के बाद काफी संख्या में लोग यहां इकट्ठा हो गए और इस घटना की जानकारी सोहागपुर पुलिस को दी गई।

थाना प्रभारी पहुंचे अपनी टीम के साथ

घटना की जानकारी मिलने के बाद थाना प्रभारी सोहागपुर भूपेंद्र मणि पांडे अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं। थाना प्रभारी ने बताया कि राधा कृष्ण मंदिर में कृष्ण भगवान की मूर्ति रखी थी, जिसे किसी अज्ञात चोर ने चोरी कर लिया है। हम अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचकर पड़ताल कर रहे हैं और जल्द ही भगवान की प्रतिमा बरामद की जाएगी।

#शहडल #क #पनग #मदर #म #भगवन #कषण #क #मरत #चर #सहगपर #पलस #न #मक #पर #पहचकर #जच #शर #क #भकत #म #आकरश #Shahdol #News
#शहडल #क #पनग #मदर #म #भगवन #कषण #क #मरत #चर #सहगपर #पलस #न #मक #पर #पहचकर #जच #शर #क #भकत #म #आकरश #Shahdol #News

Source link