मध्य प्रदेश में जिलाध्यक्षों की नियुक्ति के लिए भाजपा और कांग्रेस में माथापच्ची जारी है। । ताजा खबर भाजपा खेमे से है, जहां मंगलवार को कुछ जिलों के अध्यक्षों का एलान किया जा सकता है। यह लिस्ट दिल्ली से फाइनल होकर आई है। कुछ बड़े जिले अटके हैं, जिन पर मंथन के बाद आगे घोषणा की जाएगी।
By Arvind Dubey
Publish Date: Tue, 07 Jan 2025 11:15:47 AM (IST)
Updated Date: Tue, 07 Jan 2025 11:23:59 AM (IST)
HighLights
- सोमवार को CM आवास में दो घंटे तक हुआ मंथन
- फाइनल सूची को दिल्ली भेजा गया, मिली स्वीकृति
- 12 जिलों के अध्यक्ष को पुन: मिल सकता है मौका
राज्य ब्यूरो, नईदुनिया, भोपाल: भाजपा जिला अध्यक्षों की 35 से 40 नामों की सूची मंगलवार को जारी की जाएगी। इसकाे लेकर सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में दो घंटे तक मंथन हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा और भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री हितानंद ने जिला अध्यक्षों के नामों पर विचार-विमर्श किया।
सूची फाइनल हो गई है, इसे स्वीकृति के लिए दिल्ली भेजा गया। बताया जा रहा है कि दिल्ली से भी सूची शामिल नामों को स्वीकृति मिल गई है। नामों की सूची सोमवार को जारी की जानी थी, लेकिन कुछ नामों पर सहमति नहीं बनने के कारण सूची रोक दी गई।
घोषणा से पहले ही मंदसौर में शुरू हुआ बधाइयों का सिलसिला
- जिला अध्यक्षों के 15 से अधिक नामों पर अब भी सहमति नहीं बनी है। ऐसे में पहली सूची 35 से 40 नामों की ही जारी की जाएगी। शेष नामों पर पुनर्विचार कर अंतिम रूप दिया जाएगा।
- सागर, इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर, सतना, रीवा, नरसिंहपुर सहित अन्य जिलों के जिला अध्यक्ष के एक से अधिक नामों पर पार्टी नेताओं के बीच खींचतान के बीच फिलहाल इन जिलों में जिला अध्यक्ष की घोषणा बाद में की जा सकती है।
- इधर, जिला अध्यक्ष की घोषणा से पहले ही पंडित राजेश दीक्षित को मंदसौर जिला अध्यक्ष की बधाई वाले फ्लेक्स तैयार कर लिए गए हैं। सोमवार को इसकी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रही।
12 जिलों के अध्यक्ष को पुन: मिल सकता है मौका
भाजपा ने लोकसभा चुनाव से पहले मप्र के 12 जिला अध्यक्ष बदले थे। इसमें छतरपुर, पन्ना, मऊगंज, मैहर, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पाढुर्णा, हरदा, इंदौर ग्रामीण, बुरहानपुर, बड़वानी और रतलाम में नए जिला अध्यक्ष बनाए गए। ऐसे में इनमें से अधिकांश जिलों में जिला अध्यक्षों को पुन: मौका दिया जा सकता है।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fbhopal-bjp-jila-adhyaksh-in-mp-announcement-of-names-of-40-district-presidents-today-no-consensus-on-15-districts-8375259
#BJP #Jila #Adhyaksh #मधय #परदश #म #भजप #क #जल #अधयकष #क #घषण #आज #सभव #इदर #भपल #जबलपर #गवलयर #पर #नह #बन #सहमत