ऐसे काम करेगी तकनीक
आइआइटी इंदौर(IIT Indore) के प्रो. रुपेश देवन और उनकी टीम ने सोलर वॉटर प्यूरीफिकेशन सिस्टम बनाया। इसमें ऑक्साइड-आधारित इंक से सूरज की रोशनी को गर्मी में बदलेंगे। टैंक से पानी भाप बनेगा, जिसे ठंडा कर साफ पानी में बदलेंगे। इससे नमक व अपशिष्ट अलग हो जाएंगे।
उद्योगों व फैक्ट्रियों में भी उपयोगी
ये भी पढें – सबसे बड़ा डिजिटल अरेस्ट, BSF जवान को इतने दिन घर में रखा कैद, ठगे 71 लाख, जमीन बेचकर दिए पैसे
टीम अब इसका इस्तेमाल कपड़ा उद्योग और डाई फैक्ट्रियों से निकलने वाले गंदे पानी को साफ करने के लिए भी कर रही है। ऐसी मल्टी-फंक्शनल तकनीक पर काम किया जा रहा है, जिससे पानी साफ करने के साथ-साथ बिजली भी बना सकें।
Source link
#IIT #Indore #सरज #क #रशन #स #खर #पन #बनग #मठ #जनए #कस #Salt #water #sweet #sunlight
https://www.patrika.com/indore-news/salt-water-will-become-sweet-with-sunlight-19294974