वॉशिंगटन: अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में डोनाल्ड ट्रंप का शपथ ग्रहण समारोह को लेकर गर्व करने के लिए भारतीयों के पास एक और बड़ी वजह होगी। एक तरफ जहां इस बार के चुनावों में भारतीय अमेरिकियों का दबदबा देखने को मिली, वहीं ‘ढोल’ के रूप में भारतीय संस्कृति की गूंज भी अमेरिका में सुनाई देगी। दरअसल, एक भारतीय अमेरिकी ढोल बैंड को 20 जनवरी को होने जा रहे ट्रम्प के शपथ ग्रहण समारोह के बाद कैपिटल हिल से व्हाइट हाउस तक राजसी परेड में भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया है। यह अमेरिका में मौजूद छोटे, लेकिन बेहद प्रभावशाली भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए एक और मील का पत्थर है।
भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की झलक दिखाएगा बैंड
सोमवार को जारी की गई एक प्रेस रिलीज में कहा गया है कि शिवम ढोल ताशा पाठक का बैंड इस खास कार्यक्रम में अपनी जीवंत ताल और दमदार लय के साथ दुनिया को भारत की समृद्ध संगीत परंपराओं की झलक दिखाएगा। इसमें कहा कहा है कि वॉशिंगटन डीसी में होने वाले इस खास कार्यक्रम में ढोल बैंड की खास प्रस्तुति को पूरी दुनिया में लाखों लोग देखेंगे। प्रेस रिलीज के मुताबिक, यह न सिर्फ भारतीय अमेरिकी समुदाय के लिए मील का पत्थर है, बल्कि एक निर्णायक क्षण भी है। अमेरिका में भारतीय मूल के लोग लगातार अपनी पहचान बनाते जा रहे हैं और एक ताकतवर समूह के रूप में उभर रहे हैं।
पहली बार अमेरिका में इतने बड़े मंच पर गूंजेगी ढोल की आवाज
ऐसा पहली बार है जब कोई ढोल बैंड अमेरिका में इतने बड़े स्तर पर और इतने भव्य मंच पर अपनी प्रस्तुति देगा। प्रेस रिलीज में इस बात का जिक्र करते हुए कहा गया है कि बैंड को दिया गया निमंत्रण दुनिया भर में भारतीय संस्कृति की बढ़ती मान्यता और अमेरिका और भारत के बीच गहरे होते सांस्कृतिक संबंधों का उत्सव है। बता दें कि इस बैंड ने पहले भी धार्मिक उत्सवों के अलावा कई तरह के कार्यक्रमों में प्रदर्शन किया है और वैश्विक दर्शकों का ढोल ताशे से परिचय कराया है। इनमें हाउडी मोदी प्रोग्राम, NBA और NHL हाफटाइम शो, और ICC T-20 वर्ल्ड कप उद्घाटन समारोह शामिल हैं। हालांकि 20 जनवरी को ट्रंप के शपथ ग्रहण समारोह में यह बैंड एक नई ऊंचाई छूएगा। (PTI)
Latest World News
Source link
#टरप #क #शपथ #समरह #म #गजग #ढल #क #आवज #भरतय #क #लए #इसलए #ह #गरव #क #बत #India #Hindi
https://www.indiatv.in/world/us/indian-american-dhol-band-to-participate-in-donald-trump-inauguration-parade-2025-01-07-1103415