15 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
राम चरण और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म गेम चेंजर 10 जनवरी को देशभर में रिलीज होने वाली है। फिल्म की रिलीज से पहले आंध्रप्रदेश के राजमुंदरी में फिल्म का प्री-रिलीज इवेंट रखा गया था, जिससे निकलते हुए राम चरण के 2 फैंस की एक्सीडेंट में मौत हो गई है।
राजमुंदरी में हुए प्री-रिलीज इवेंट में फिल्म गेम चेंजर के लीड एक्टर राम चरण और आंध्रप्रदेश के डिप्टी सीएम पवन कल्याण भी पहुंचे थे।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/08/4_1736309357.png)
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/08/_1736309321.png)
रिपोर्ट की मानें तो 4 दिसंबर को हुए इवेंट में राम चरण के दो फैन अरवा मणिकांटा (23) और थोकदा चरण (22) भी शामिल हुए थे। इवेंट खत्म होने के बाद दोनों बाइक से लौट रहे थे, तभी करीब रात साढ़े 9 बजे उन्हें तेज रफ्तार वैन ने टक्कर मार दी। दोनों को तुरंत नजदीकी पेड्डापुरम अस्पताल ले जाया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। दोनों ही फैन काकीनाडा जिले के रहने वाले थे।
राम चरण, पवन कल्याण और दिल राजू ने मृतकों के परिवार को दी आर्थिक मदद
हादसे के बाद फिल्म के लीड एक्टर राम चरण ने मृतकों के परिवार को 5-5 लाख रुपए की आर्थिक मदद दी है। इसके अलावा पवन कल्याण ने भी परिवार को 5-5 लाख रुपए देने का वादा किया है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/08/_1736309339.png)
हादसे के बाद फिल्म गेम चेंजर की टीम ने बताया है कि फिल्म के प्रोड्यूसर भी मृतकों को आर्थिक मदद देंगे। पोस्ट में लिखा गया, इस मुश्किल समय में श्री मणिकांत और श्री राम चरण के प्रिय लोगों के लिए हमारी संवेदना। गेम चेंजर इवेंट के बाद एक्सीडेंट में अपनी जान गंवाने वाले दो लोगों के परिवार की मदद के लिए गेम चेंजर के प्रोड्यूसर दिल राजू भाई ने 10 लाख रुपए आर्थिक मदद देने का वादा किया है।
पवन कल्याण ने हादसे के बाद पिछली सरकार की आलोचना कर कहा है कि रोड की खराब स्थिति के चलते देश के यूथ को जान गंवानी पड़ी। एक्टर ने आरोप लगाया है कि रोड की हालत बिगड़ी हुई है, जिसमें पिछले 5 सालों से मामूली मरम्मत भी नहीं हुई है।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/08/_1736309349.png)
बताते चलें कि एस. शंकर के निर्देशन में बनी फिल्म गेम चेंजर संक्रांति के मौके पर 10 जनवरी को रिलीज होगी। इस फिल्म में राम चरण, कियारा आडवाणी लीड रोल में हैं। फिल्म को 5 करोड़ के मेगा बजट में तैयार किया गया है।
Source link
#गम #चजर #क #पररलज #इवट #म #हदस #घर #लट #रह #द #फस #क #एकसडट #म #मत #रम #चरण #और #पवन #कलयण #दग #परवर #क #आरथक #मदद
2025-01-08 04:12:48
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Fentertainment%2Fbollywood%2Fnews%2Fram-charan-2-fans-died-after-game-changer-pre-release-event-134257189.html