बड़वानी। जिला मुख्यालय के समीप नर्मदा बैकवॉटर किनारे इस वर्ष भी मां नर्मदा का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया जाएगा। मां नर्मदा सेवा ट्रस्ट के तत्वावधान में इस बार 33वें समारोह को लेकर 9 जनवरी को दोपहर 3 बजे कृषि मंडी के पीछे कुकरा बसाहट स्थित हनुमान मंदिर
.
ट्रस्ट अध्यक्ष संजय पुरोहित ने बताया कि बैठक की अध्यक्षता तुलसी राम यादव द्वारा की जाएगी। उन्होंने बताया कि इस बार नर्मदा जन्मोत्सव 4 फरवरी को धूमधाम से मनाया जाएगा। इसके पूर्व 9 जनवरी को होने वाली बैठक में कार्यक्रम की रुपरेखा तय कर जिम्मेदारियां सौंपी जाएगी। बैठक में सभी नर्मदा भक्त, ट्रस्ट सदस्य, आजीवन अन्नदाता सदस्यों को आमंत्रित किया गया है।
बैकवॉटर कम होने से फैल रहा कीचड़
नर्मदा नदी का बैकवॉटर इन दिनों कम होने लगा है। इससे किनारे पर कीचड़ पसरने लगा है। श्रद्धालुओं की सुविधा के मद्देनजर रोहिणी सेवार्थ सामाजिक समिति सहित नर्मदा भक्तों द्वारा प्रतिदिन सुबह साफ-सफाई का अभियान चलाया जा रहा है। पंडित सचिन शुक्ला ने बताया कि परिक्रमावासियों की आवाजाही भी जारी है। परिक्रमा यात्री बस से भी पहुंच रहे है। किनारों पर कीचड़ फैला होने से परिक्रमा यात्रियों को स्नान के लिए उचित जगह नहीं मिली।
![](https://images.bhaskarassets.com/web2images/521/2025/01/08/66bcbd64-0990-4e8e-a918-4b00c04ec658_1736310196519.jpg)
इसके तहत रोहिणी सेवार्थ सामाजिक समिति, घाट निर्माण समिति के माध्यम से तत्काल मां नर्मदा रोहिणी तीर्थ राजघाट पर सफाई अभियान शुरू किया। बुधवार सुबह भक्तों ने तगारी-फावड़े थाम रास्ते को साफ कर कीचड़ मुक्त किया। इस दौरान समिति के राकेश केवट, योगेश शर्मा बाबा, विक्रम भाई, लंगडी माय, जीतू केवट सहित नन्हीं बालिका संजोरी ने भी बैकवॉटर के रास्ते को साफ किया।
#धमधम #स #मनय #जएग #नरमद #जनमतसव #तयरय #हई #शर #सफसफई #म #जट #शरदधल #Barwani #News
#धमधम #स #मनय #जएग #नरमद #जनमतसव #तयरय #हई #शर #सफसफई #म #जट #शरदधल #Barwani #News
Source link