0

WPL 2025: इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच, देखें किन दो शहरों का लिस्ट में है नाम – India TV Hindi

WPL 2025: इन वेन्यू पर खेले जा सकते हैं वुमेंस प्रीमियर लीग के मैच, देखें किन दो शहरों का लिस्ट में है नाम – India TV Hindi

Image Source : GETTY
महिला प्रीमियर लीग

WPL 2025: वुमेंस प्रीमियर लीग 2025 के लिए अभी से ही तैयारियों को शुरू कर दिया गया है। टूर्नामेंट का आयोजन फरवरी के महीने में किया जाएगा। इसके लिए शेड्यूल का ऐलान जल्द किया जा सकता है। इसी बीच बीसीसीआई ने वुमेंस प्रीमियर लीग के लिए अपने संभावित वेन्यू का चुनाव कर लिया है। टूर्नामेंट का आयोजन दो स्टेज में इन्हीं दो वेन्यू पर किया जाएगा। यह दो वेन्यू बड़ौदा और लखनऊ में हैं। माना जा रहा है कि टूर्नामेंट की शुरुआत 6 या 7 फरवरी से होगी। जिसमें पहला स्टेज लखनऊ और दूसरा स्टेज बड़ौदा में खेला जाएगा। जिसमें फाइनल मुकाबला भी शामिल होगा।

जल्द हो सकता है वेन्यू का ऐलान 

बीसीसीआई की ओर से अभी तक टूर्नामेंट में भाग ले रही 5 टीमों को तारीख और वेन्यू को लेकर कोई भी अपडेट नहीं दिया गया है। हालांकि उन्होंने उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (यूपीसीए) और बड़ौदा क्रिकेट एसोसिएशन (बीसीए) के साथ वेन्यू को लेकर चर्चा की है। माना जा रहा है कि जल्द वेन्यू का औपचारिक ऐलान भी कर दिया जाएगा। लखनऊ के एकाना क्रिकेट स्टेडियम में कई ऐतिहासिक मुकाबले खेले जा चुके हैं। वहीं बड़ौदा का वेन्यू अभी काफी नया है। इस वेन्यू का पहला मैच हाल ही में भारतीय महिला टीम और वेस्टइंडीज की महिला टीम के बीच खेला गया था। इस वेन्यू पर कई महिला टी20 टूर्नामेंट और रणजी के मुकाबले खले जा चुके हैं। इस स्टेडियम को नई सुविधाओं के साथ बनाया गया है। यही कारण है कि WPL के सेमीफाइनल और फाइनल के लिए इसे चुना गया है।

इस दिन खेला जा सकता है फाइनल

बीसीसीआई 23 मैचों की डब्ल्यूपीएल को दो चरणों में आयोजित करने की योजना बना रहा है, और ऐसा माना जा रहा है कि बीसीए दूसरे चरण की मेजबानी करना चाहता है, ताकि उसे सुविधाओं को अंतिम रूप देने के लिए कुछ सप्ताह का समय मिल सके। फाइनल 8-9 मार्च के आस-पास आयोजित होने की संभावना है। लीग का पहला सीजन पूरी तरह से मुंबई में हुआ था, जबकि बेंगलुरु और दिल्ली ने दूसरे सीजन की मेजबानी की थी। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु पिछले सीजन की विजेता है। वहीं पहला सीजन मुंबई इंडियंस ने जीता था।

यह भी पढ़ें

इंग्लैंड की टीम के लिए बड़ी खुशखबरी, इस स्टार खिलाड़ी की हुई सफल सर्जरी

IND vs AUS: जसप्रीत बुमराह नहीं कोंस्टास ही थे गलत, खुद सैम ने किया बड़ा खुलासा

Latest Cricket News



[full content]

Source link
#WPL #इन #वनय #पर #खल #ज #सकत #ह #वमस #परमयर #लग #क #मच #दख #कन #द #शहर #क #लसट #म #ह #नम #India #Hindi