0

आईईएस यूनिवर्सिटी में वेस्ट जोन शतरंज प्रतियोगिता, 400 खिलाड़ी शामिल: पहले राउंड में डॉ. हरिसिंह गौर, एपीएस रीवा और आनंद एग्रीकल्चर विजेता – Bhopal News

आईईएस यूनिवर्सिटी भोपाल कैंपस में तीन दिवसीय वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी बॉयज चेस टूर्नामेंट का शुभारंभ 7 जनवरी(मंगलवार) को किया गया। एसोसिएशन ऑफ इंडियन यूनिवर्सिटीस के तत्वावधान में आयोजित टूर्नामेंट में मध्य प्रदेश सहित राजस्थान, गुजरात, गोवा एवं मह

.

पहले राउंड में डॉ. हरिसिंह गौर 4-0, एपीएस रीवा 4-0 और आनंद एग्रीकल्चर गुजरात 3.5 से विजेता रहा।

मुख्य अतिथियों द्वारा टूर्नामेंट का शुभारंभ किया गया।

एआईयू वेस्ट जोन शतरंज 2024-25 के पहले राउंड में मुंबई विश्वविद्यालय बनाम डॉ. हरिसिंह गौर, सावित्री बाई फुले बनाम एपीएस रीवा और एमआईटी वर्ल्ड पीस यूनिवर्सिटी पुणे बनाम आनंद एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटी गुजरात के बीच रोमांचक मैच खेले गए। जिसमें डॉ. हरिसिंह गौर 4-0, एपीएस रीवा 4-0 और आनंद एग्रीकल्चर गुजरात 3.5 से विजेता रहा|

प्रोफे राजीव त्रिपाठी , इंजी. बीएस यादव , रवि श्रीवास्तव मौजूद रहे है।

प्रोफे राजीव त्रिपाठी , इंजी. बीएस यादव , रवि श्रीवास्तव मौजूद रहे है।

टूर्नामेंट का शुभारंभ मुख्य अतिथि प्रोफे राजीव त्रिपाठी (कुलपति,आरजीपीवी भोपाल) एवं इंजी. बीएस यादव (संस्थापक चांसलर, आईईएस यूनिवर्सिटी) , रवि श्रीवास्तव टेक्निकल आर्बिटरर उपस्थित थे।

मैच के दौरान प्रतिभागी ।

मैच के दौरान प्रतिभागी ।

बता दें कि टूर्नामेंट का आयोजन 7 से 9 जनवरी तक आईईएस कैम्पस में किया जा रहा है।

#आईईएस #यनवरसट #म #वसट #जन #शतरज #परतयगत #खलड #शमल #पहल #रउड #म #ड #हरसह #गरएपएस #रव #और #आनद #एगरकलचर #वजत #Bhopal #News
#आईईएस #यनवरसट #म #वसट #जन #शतरज #परतयगत #खलड #शमल #पहल #रउड #म #ड #हरसह #गरएपएस #रव #और #आनद #एगरकलचर #वजत #Bhopal #News

Source link