0

रीवा में चुल्हा जलाते ही सिलेंडर में लगी आग: पाइपलाइन में हो रहा था लीकेज; हादसें में घर में रखे कैश सहित कई सामान जला – Rewa News

रीवा के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में जानकी मंडप के सामने एक निजी मकान में गैस लीक होने से सिलेंडर में भीषण आग लग गई। जिससे मौके पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। जिस कमरे में आग लगी उस वक्त वहां तीन लोग मौजूद थे, जो बाल-बाल बच गए। वहीं इस घटना में घर में

.

फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।

सिविल लाइन थाना प्रभारी कमलेश साहू ने बताया कि बहुरी बांध की रहने वाली मीनू द्विवेदी सच्चिदानंद तिवारी के मकान में पिछले 2 साल से किराए से रह रही हैं। जहां आज दोपहर अचानक घर में सिलेंडर लीक होने की वजह से आग लग गई। आग को फैलता देख घर में मौजूद सभी लोग बाहर की ओर निकल कर भागे। स्थानीय लोगों ने तत्काल पूरी घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही 15 मिनट के भीतर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जहां फायर ब्रिगेड की टीम ने तत्परता से आग बुझाई।

घटना के संबंध में मीनू द्विवेदी ने बताया कि जैसे ही उन्होंने गैस चालू कर चूल्हा जलाने की कोशिश सिलेंडर में आग भड़क गई। मैं बाहर की तरफ भागी, लेकिन देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। पूरे गृहस्थी का सामान जलकर खाक हो गया। 25 हजार रुपए कैश रखे हुए थे, वह भी जल गए। लाखों रुपए का नुकसान हो गया।

बता दें, घटना के वक्त घर में मीनू द्विवेदी,उमेश द्विवेदी और उनकी बेटी दीप्ति द्विवेदी घर में मौजूद थे।

#रव #म #चलह #जलत #ह #सलडर #म #लग #आग #पइपलइन #म #ह #रह #थ #लकज #हदस #म #घर #म #रख #कश #सहत #कई #समन #जल #Rewa #News
#रव #म #चलह #जलत #ह #सलडर #म #लग #आग #पइपलइन #म #ह #रह #थ #लकज #हदस #म #घर #म #रख #कश #सहत #कई #समन #जल #Rewa #News

Source link