जबलपुर एसपी कार्यालय का गौंड समाज के लोगों ने घेराव किया।
जबलपुर के हाथीताल क्षेत्र में 18 साल की लड़की के साथ छेड़छाड़ के आरोप में दो नाबालिग आदिवासी लड़कों को आरोपी बनाए जाने के मामले में गौंड समाज ने एसपी कार्यालय का घेराव किया। गौंड समाज के लोगों का आरोप है कि गोरखपुर थाने की एसआई सोनल पांडे ने मामले की
.
समाज के लोगों का कहना है कि दोनों परिवारों के बीच पहले से ही विवाद चल रहा था, जिसके चलते लड़की के परिवार ने इन दोनों भाइयों को झूठा फंसाया है।
इस मामले पर अतिरिक्त एसपी सूर्यकांत शर्मा ने कहा कि घटना के दिन के सीसीटीवी फुटेज की दोबारा जांच कराई जाएगी। इसके साथ ही गोरखपुर सीएसपी को मामले की जांच की जिम्मेदारी सौंपी गई है। विवेचना में जो भी तथ्य सामने आएंगे, उनके आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
#जबलपर #म #द #नबलग #भइय #पर #छड़छड़ #क #आरप #गड #समज #न #एसप #करयलय #क #कय #घरव #बल #लड़क #क #फसय #ज #रह #ह #Jabalpur #News
#जबलपर #म #द #नबलग #भइय #पर #छड़छड़ #क #आरप #गड #समज #न #एसप #करयलय #क #कय #घरव #बल #लड़क #क #फसय #ज #रह #ह #Jabalpur #News
Source link