0

एमपी में 60 फीट तक चौड़ी होंगी ये 6 सड़कें, सरकार ने लिया फैसला | 6 wide roads will be widened before Simhastha 2028 in mp

सरकार ने लिया बड़ा फैसला

नगर निगम की ओर से शहर में छह सड़कों के चौड़ीकरण को लेकर तैयारी शुरू की गई थी। इसमें दो सड़कों पर चैनेज मार्किंग का काम शुरू कर दिया है। मंगलवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की अध्यक्षता में हुई बैठक में सड़क चौड़ीकरण को लेकर बड़ा फैसला लिया गया।

इसमें निकास से कंठाल तक चौड़ी होने वाली सड़क को आगे बढ़ाते हुए नई सड़क, लाल मस्जिद, एटलस चौराहा, फव्वारा चौक, दौलतगंज, दूधतलाई तिराहा और इंदौर गेट तक कर दिया गया। इस निर्णय से अब 600 मीटर की जगह 2 किमी तक की सड़क को चौड़ा किया जाएगा। बता दें कि पूर्व में निकास से कंठाल चौराहे मार्ग को 18 मीटर चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए 6.57 करोड़ रुपए की डीपीआर बनाई थी। नए निर्णय से अब निगम नए सिरे से डीपीआर तैयार करेगा।

ये भी पढ़ें: एमपी में बनेगा नया ‘कॉरिडोर’, ली जाएगी 17 गांवों की जमीन

सीएस बोले-पहले क्यों नहीं ली पूरी सड़क ?

शहर में हो रही सड़क को लेकर जब मुख्यमंत्री डॉ. यादव के सामने चर्चा हुई तो मुख्य सचिव ने कहा कि जब सड़क निकास से इंदौर गेट तक चौड़ा किया जाना है, तो पूरी सड़क पहले क्यों नहीं ली गई। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने इसमें हस्तक्षेप करते हुए कहा कि बजट की कमी के कारण निगम ने हाथ में नहीं लिया होगा। बाद में पूरी सड़क को चौड़ीकरण किए जाने की स्वीकृति दी गई।

डीपीआर बनाएंगे

सिंहस्थ 2028 को लेकर शहर जिन छह सड़कों को चौड़ा किया जाना है, उनमें निकास से कंठाल तक की सड़क को अब इंदौर गेट तक चौड़ा किया जाएगा। इसके लिए नए सिरे से सर्वे, डीपीआर तैयार की जाएगी।- पीयूष भार्गव, कार्यपालन यंत्री, ननि

चौड़ीकरण से होगा ये फायदा

-पुराने शहर के प्रमुख व्यावसायिक क्षेत्र में आवागमन सुलभ होगा। -दौलतगंज व्यापारिक मंडी होने से यातायात की समस्या दूर होगी। -इस मार्ग पर निकास, कंठाल, एटलस, दौलतगंज और इंदौर गेट चौराहे का चौड़ीकरण होने से विकास होगा।

-मार्ग चौड़ा होने से सिंहस्थ व सवारी मार्ग में सहूलियत होगी। -इंदौर गेट चौराहा, रेलवे स्टेशन और महाकाल लोक को जोड़ता है। चौड़ीकरण होने से आवाजाही आसान होगी।

Source link
#एमप #म #फट #तक #चड #हग #य #सडक #सरकर #न #लय #फसल #wide #roads #widened #Simhastha
https://www.patrika.com/indore-news/6-wide-roads-will-be-widened-before-simhastha-2028-in-mp-19298847