0

कलारीपयट्टू में तीन भाइयों की शानदार जीत, एक साथ गोल्ड मेडल लेकर बने स्टेट चैंपियन

कलारीपयट्टू में तीन भाइयों की शानदार जीत, एक साथ गोल्ड मेडल लेकर बने स्टेट चैंपियन

सहारनपुर: केरल की प्राचीन युद्ध कला कलारीपयट्टू में सहारनपुर के तीन भाईयों ने राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया है. सहारनपुर के अमीर हमजा, अली रजा और अब्दुल माजिद ने अपने-अपने भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीतकर स्टेट चैंपियन का खिताब हासिल किया. यह उपलब्धि केवल तीन महीने की प्रैक्टिस में हासिल की गई. इन तीनों का चयन केरल में होने वाले नेशनल चैंपियनशिप के लिए भी हो गया है.

लखनऊ में खेलो इंडिया कार्यक्रम के तहत आयोजित राज्य स्तरीय कलारीपयट्टू प्रतियोगिता में प्रदेशभर के सैकड़ों बच्चों ने भाग लिया. सहारनपुर के अल्पाइन पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए तीनों ने गोल्ड मेडल अपने नाम किए:

तीन महीने की तैयारी और तीन गोल्ड
12 वर्षीय अब्दुल माजिद ने 45 किलोग्राम भार वर्ग में गोल्ड मेडल जीता. 14 वर्षीय अमीर हमजा ने 48 किलोग्राम भार वर्ग में जीत दर्ज की.15 वर्षीय अली रजा ने 42 किलोग्राम भार वर्ग में स्वर्ण पदक अपने नाम किया.  तीनों भाइयों की इस उपलब्धि से सहारनपुर में खुशी की लहर दौड़ गई. उनके शहर लौटने पर भव्य स्वागत किया गया.

पिता साजिद अली की प्रेरणा
तीनों खिलाड़ियों ने अपने पिता साजिद अली के कहने पर इस खेल को अपनाया. साजिद ने बताया कि खेलो इंडिया अभियान से प्रेरित होकर उन्होंने अपने बच्चों को कलारीपयट्टू में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया. साजिद ने कहा, “आज के समय में बच्चे गलत दिशा में भटक रहे हैं. मैंने अपने बच्चों को नशे और बुरी आदतों से दूर रखते हुए खेल की ओर बढ़ाया. उनकी मेहनत ने यह दिन दिखाया है.”

अगला लक्ष्य: नेशनल चैंपियनशिप
गोल्ड जीतने के बाद अब तीनों भाइयों की नजर केरल में होने वाली नेशनल चैंपियनशिप पर है. अमीर हमजा ने कहा, “सिर्फ तीन महीने की तैयारी के बाद इस स्तर पर गोल्ड जीतकर बेहद खुशी हो रही है. अब हमारा सपना नेशनल स्तर पर जीत हासिल कर देश का नाम रोशन करना है.”

समाज के लिए प्रेरणा
तीनों भाइयों की यह उपलब्धि युवा पीढ़ी के लिए प्रेरणास्रोत बन गई है. उन्होंने यह साबित किया कि मेहनत और लगन से कोई भी बड़ी उपलब्धि हासिल की जा सकती है. सहारनपुर के तीन भाइयों की यह कहानी खेल और परिवार के महत्व को उजागर करती है.

Tags: Local18, Sports news

[full content]

Source link
#कलरपयटट #म #तन #भइय #क #शनदर #जत #एक #सथ #गलड #मडल #लकर #बन #सटट #चपयन