0

नीमच में गीला-सूखा कचरा अलग रखने लगाए जा रहे डस्टबिन: अब तक 100 लग चुके, 170 और लगना हैं – Neemuch News

स्वच्छता की रैंकिंग में पहले पायदान पर लाने के लिए नीमच नगर पालिका शहर में अलग-अलग स्थान पर डस्टबिन लगा रही है। बुधवार दोपहर नगर पालिका अध्यक्ष स्वामी चोपड़ा, उपाध्यक्ष रंजन करण सिंह परमार ने इन कामों का निरीक्षण किया।

.

उन्होंने डस्टबिन लगाने के काम से जुड़े अधिकारियों और कर्मचारियों से चर्चा की, वहीं नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार ने भारत माता चौराहे का निरीक्षण किया। यहां उन्होंने डस्टबिन कार्य के बारे में नगर पालिका अध्यक्ष व अन्य लोगों से जानकारी ली।

बता दें कि गीला और सूखा कचरा अलग-अलग रखने के लिए नगर पालिका 270 से अधिक डस्टबिन लगा रही है। नीले और हरे डस्टबिन प्रमुख चौक-चौराहों और चिह्नित स्थानों पर लगाए जा रहे हैं।

नगर पालिका अध्यक्ष ने बताया कि 270 डस्टबिन लगाए जा रहे हैं। 100 से अधिक डस्टबिन लगाए जा चुके हैं। शेष डस्टबिन जल्द ही लगा दिए जाएंगे। शहर वासियों से अपील है कि कचरा रोजाना कचरा गाड़ी में ही डालें।

#नमच #म #गलसख #कचर #अलग #रखन #लगए #ज #रह #डसटबन #अब #तक #लग #चक #और #लगन #ह #Neemuch #News
#नमच #म #गलसख #कचर #अलग #रखन #लगए #ज #रह #डसटबन #अब #तक #लग #चक #और #लगन #ह #Neemuch #News

Source link