0

इंदौर में महंगी बाइक पर सवार युवक दीवार के पिलर से टकराया, मौके पर मौत

पुलिस के अनुसार जांच करने पर पता चला कि जिस बाइक से दुर्घटना हुई। वह एक शोरूम के पते पर पंजीकृत थी। शोरूम से संपर्क करने पर पता चला कि युवक निजी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी था। मंगलवार सुबह युवक के दोस्तों को बुलाया और मृतक युवक का पीएम किया गया।

By Sanjay Rajak

Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 04:47:24 PM (IST)

Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 05:06:22 PM (IST)

इस बाइक से हुआ युवक का एक्‍सीडेंट।

HighLights

  1. निजी मेडिकल कॉलेज का विद्यार्थी था मृतक।
  2. घटना सोमवार रात 1.30 के आसपास की है।
  3. पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

नईदुनिया प्रतिनिधि, इंदौर। कनाडिया थाना क्षेत्र स्थित सेवाकुंज अस्पताल से लगी एक दिवार के पिलर से टकराने से बाइक सवार युवक की मौके पर ही मौत हाे गई है। मृतक युवक निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का विद्यार्थी था। घटना सोमवार देर रात 1.30 के आस-पास की है। बताया जा रहा है युवक महंगी बाइक पर सवार था और तेज बाइक चला रहा था। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।

  • कनाडिया थाने के एसआइ सुरेंद्र सिंह के अनुसार मृतक दीपक(30) पिता पहलाद जाटव मूल रूप से गाडरवाड़ा जिला नरसिंहपुर का रहने वाला था।
  • युवक यहां निजी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस का कोर्स कर रहा था। वर्तमान में युवक आलोक नगर कनाडिया में एक फ्लेट में रह रहा था।
  • सोमवार देर रात दीपक सेमलिया चाऊ की ओर से महंगी बाइक पर सवार होकर कनाडिया की ओर आ रहा था।
  • इस दौरान सेवाकुंज अस्पताल के पास टर्न पर अस्पताल की दिवार के पिलर से टकरा गया।
  • टक्कर इतनी तेज थी कि युवक के सिर में गंभीर चोट आई और मौके पर ही मौत हाे गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पड़ताल शुरू की।

Source link
#इदर #म #महग #बइक #पर #सवर #यवक #दवर #क #पलर #स #टकरय #मक #पर #मत
https://www.naidunia.com/madhya-pradesh/indore-in-indore-a-young-man-riding-an-expensive-bike-collided-with-a-wall-pillar-and-died-on-spot-8375424