0

कैंप में दिव्यांगों के बैठने की व्यवस्था नहीं: सहायक उपकरण के वेरिफिकेशन के लिए आए थे – Balaghat (Madhya Pradesh) News

बालाघाट में दोपहर 12 बजे से आयोजित शिविर में दिव्यांगों की भीड़ बढ़ने से अव्यवस्था जैसी स्थिति देखने को मिली। दिव्यांगों को परेशान होना पड़ा। हालांकि जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे के दिव्यांगों को बैठाए जाने के निर्देश के बाद व्यवस्थित रूप से लोगों में दिव्

.

दिव्यांग पुर्नवास केन्द्र प्रभारी राकेश चौरे ने बताया कि 300 से ज्यादा हितग्राहियों का पंजीयन किया गया है। जिनके डॉक्यूमेंट को ऑनलाइन करके उनका परीक्षण किया जाएगा और इसके बाद उन्हें सहायक उपकरण के लिए चिह्नित किया जाएगा। फिर देखा जाएगा कौन-कितने प्रतिशत दिव्यागं उस आधार पर किसी को मोटराइज्ड ट्राई साइकिल तो किसी को हियरिंग एड कान की मशीन दी जाएगी।

दिव्यांगजनों को उपकरण देने लगा शिविर

दरअसल, जिले में भारत सरकार सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय की एडिप, राष्ट्रीय वयोश्री योजना अंतर्गत दिव्यांगजनों और वरिष्ठजनों को सहायक उपकरण प्रदाय करने के लिए पहचान और मूल्यांकन शिविरों का आयोजन 13 जनवरी तक होना है।

इसके तहत 8 जनवरी को जनपद पंचायत परिसर में पहचान और मूल्यांकन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें जनपद के 77 पंचायतों के अलावा नगरीय क्षेत्र बालाघाट के हितग्राहियों के बड़ी संख्या में पहुंचने के कारण इतनी बड़ी संख्या में लोगों की बैठने की व्यवस्था नहीं होने से अव्यवस्था बन गई। जिसे बाद में जनपद अध्यक्ष के निर्देश पर सुधारा गया।

लोगों को दस्तावेज देने के लिए खड़ा रहना पड़ा।

जनपद अध्यक्ष के निर्देश पर बनी व्यवस्था

जनपद अध्यक्ष फूलचंद सहारे ने बताया कि शासन की मंशानुरूप जनपद पंचायत में दिव्यांगजन चिन्हांकन शिविर का आयोजन किया गया हैं। जिसमें सभी का पंजीयन किया जा रहा है। चूंकि जनपद क्षेत्र की सभी पंचायतों और नगरीय क्षेत्र के हितग्राहियों के शिविर में आ जाने से भीड़ ज्यादा हो गई है।

लेकिन उसे बाद में सुधार लिया गया। हर व्यक्ति की पहचान और उसे चिह्नित कर उन्हें सहायक उपकरण वितरित किए जाएंगे। शिविर में ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले, इसका प्रयास किया जा रहा है।

#कप #म #दवयग #क #बठन #क #वयवसथ #नह #सहयक #उपकरण #क #वरफकशनक #लए #आए #थ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News
#कप #म #दवयग #क #बठन #क #वयवसथ #नह #सहयक #उपकरण #क #वरफकशनक #लए #आए #थ #Balaghat #Madhya #Pradesh #News

Source link