0

लेडी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से अफेयर, युवक ने सुसाइड नोट में लिखीं हैरान कर देने वाली बातें | mp news Student Left 5 Page Suicide Note After Affair With Lady Constable

लेडी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से था अफेयर

इंदौर के अन्नपूर्णा इलाके में गुरुनानक कॉलोनी में किराए से रहने वाले बीएड के छात्र प्रदीप रावत उम्र 27 साल ने कमरे पर ही फांसी लगाकर खुदकुशी की है। प्रदीप धार जिले के बांक टांडा का रहने वाला था। जो जॉब के साथ बीएड की पढ़ाई कर रहा था। पुलिस को घटनास्थल से एक 5 पेज का सुसाइड नोट मिला है जिसमें लेडी ट्रैफिक कॉन्स्टेबल से करीब 7 साल से अफेयर होने के साथ ही उसके द्वारा मानसिक रूप स परेशान करने की बात भी लिखी है। बताया जा रहा है कि दोनों की शादी की बात भी चल रही थी।

यह भी पढ़ें

बीच मीटिंग में नाराज हुए सीएम मोहन यादव, 3 अधिकारी-कर्मचारी निलंबित, 1 की सेवा समाप्त

सुसाइड नोट में ये लिखा

प्रदीप रावत ने 5 पेज का जो सुसाइड नोट छोड़ा है उसमें उसने लिखा है कि- वो परेशान हो चुका है। निशा (बदला हुआ नाम) से मैं 2017 से प्यार करता हूं, निशा ने ही आगे बढ़कर उससे बात करना शुरू की थी लेकिन बाद में मुझे पता चला कि निशा उसके ही गांव के रहने वाले किसी और लड़के से भी पहले से ही बात करती है। जब इस बारे में निशा से बात की तो उसने प्रॉमिस किया कि वो उस लड़के से बात बंद कर देगी। लेकिन फिर जोबट के किसी अनजान लड़के से उसने बातचीत करना शुरू कर दी। उसके बारे में मुझे पता चला तो उससे भी बातचीत बंद कर दी और फिर 2022 में निशा ने पुलिस एग्जाम क्वॉलिफाई कर लिया। तब मुझे लगा कि अब वो मुझसे शादी नहीं करेगी लेकिन उसने मुझे भरोसा दिलाया और मेरे साथ संबंध भी बनाती रही। नौकरी के दो साल बाद वो बड़वानी के अनुराग से बात करने लगी। जब अनुराग के बारे में मुझे पता चला तो मैंने निशा से कहा कि तुम मेरी अपने घरवालों से बात कराओ।

यह भी पढ़ें

एमपी को दो राज्यों से जोड़ेगा ये एक्सप्रेस-वे, 11 जिलों से होकर गुजरेगा

‘मैं पूरी तरह से टूट गया हूं मेरे पास कुछ नहीं बचा है’

सुसाइड नोट में प्रदीप रावत ने आगे लिखा कि निशा (बदला हुआ नाम) ने अपने पिता से फोन पर बात कराई थी तब उन्होंने बिना कोई बात किए सगाई के लिए हां कर दी थी। लेकिन जब बाद में मैंने निशा से पूछा तो उसने कहा कि तुम कुछ करते नहीं हो लड़की ही तुम्हें खिलाएगी क्या ये उसके पिता ने कहा है। ये सुनकर मैं पूरी तरह से टूट गया मेरे पास कुछ नहीं बचा था। करीब 7 साल से हम बात कर रहे थे। इतना ही नहीं प्रदीप के सुसाइड नोट में भी लिखा है कि उसने एक बार निशा को दूसरे लड़के के साथ रूम में देख लिया था जिसके प्रूफ उसके मोबाइल में फोटो और वीडियो के तौर पर हैं। इसके साथ ही सुसाइड नोट में और भी बहुत सारी बातें लिखी हैं। प्रदीप ने मरने से पहले अपने भाई को मोबाइल पर सुसाइड नोट भेजा था।

यह भी पढ़ें

एमपी के सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों के लिए जरूरी खबर, इस महीने से होंगे ट्रांसफर

Source link
#लड #टरफक #कनसटबल #स #अफयर #यवक #न #ससइड #नट #म #लख #हरन #कर #दन #वल #बत #news #Student #Left #Page #Suicide #Note #Affair #Lady #Constable
https://www.patrika.com/indore-news/mp-news-student-left-5-page-suicide-note-after-affair-with-lady-constable-19299107