टीम इंडिया का सबसे बड़ा दुश्मन चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में कर सकता है वापसी – India TV Hindi
Fakhar Zaman Aims Comeback for Champions Trophy 2025: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को 19 फरवरी से आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करनी है, जिसके शेड्यूल का ऐलान किया जा चुका है। इसमें टीम इंडिया सिर्फ अपने मुकाबले दुबई के मैदान पर खेलेगी तो वहीं बाकी की टीमें कराची, लाहौर और रावलपिंडी के मैदान पर अपने मैच खेलने उतरेंगी। इस अहम टूर्नामेंट को लेकर अब तक सिर्फ इंग्लैंड ने अपनी स्क्वाड का ऐलान किया है तो वहीं बाकी टीमों की घोषणा भी जल्द होने की उम्मीद है। इसी बीच पिछले काफी लंबे समय से पाकिस्तानी टीम से बाहर चल रहे ओपनिंग विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज फखर जमान का बयान सामने आया है जिन्होंने इस टूर्नामेंट के लिए अपनी वापसी को लेकर हुंकार भरी है।
आप मुझे जल्द पाकिस्तानी टीम में फिर से देखेंगे
फखर जमान ने वाइपर्स वॉइस पॉडकास्ट को दिए अपने बयान में कहा कि मैं 100 फीसदी इस बात को कह सकता हूं कि फिर से पाकिस्तानी टीम के लिए खेलूंगा। दरअसल काफी सारे लोगों को इस बात का पता नहीं है कि टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद मैं बीमार हो गया था और मेडिकल कंडीशन के नजरिए से मैं खेलने के लिए पूरी तरह फिट नहीं था और इसी कारण टीम से बाहर चल रहा था। अब मैं पूरी तरह से फिट हो चुका हूं जिसमें आप मुझे पाकिस्तान के लिए अगली व्हाइट बॉल सीरीज में खेलते हुए फिर से देखेंगे। चैंपियंस ट्रॉफी लगातार मेरे दिमाग में चल रही है और मैं काफी भाग्यशाली हूं कि इस अहम टूर्नामेंट से पहले पूरी तरह फिट हो गया हूं। मैंने चयनकर्ता, हेड कोच और बाकी सभी लोगों से बात की है जिसमें हर कोई चैंपियंस ट्रॉफी में मुझे फिर से खेलते हुए देखना चाहता है।
टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में 46 के औसत से फखर जमान ने बनाए हैं रन
चैंपियंस ट्रॉफी की पिछला संस्करण साल 2017 में इंग्लैंड में खेला गया था जिसके फाइनल मुकाबले में पाकिस्तानी टीम ने भारत को एकतरफा मात दी थी। इस मैच में फखर जमान के बल्ले से बेहतरीन 114 रनों की शतकीय पारी देखने को मिली थी। टीम इंडिया के खिलाफ वनडे में फखर जमान का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने 6 मैचों में 46.80 के औसत से 234 रन बनाए हैं, वहीं उनका स्ट्राइक रेट 82.39 का रहा है। वहीं उनके बल्ले से एक शतकीय और एक अर्धशतकीय पारी भी देखने को मिली है। बता दें कि चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत और पाकिस्तान दोनों एक ही ग्रुप में शामिल हैं और उनके मुकाबला 23 फरवरी रविवार के दिन दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में मुकाबला भारतीय समयानुसार दोपहर 2:30 से खेला जाएगा।
ये भी पढ़ें
इस खिलाड़ी ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, टीम इंडिया को दिया था वर्ल्ड कप में गहरा जख्म
चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में सिर्फ एक भारतीय ने ही जड़ा शतक, इतने साल पहले किया कमाल
Latest Cricket News
[full content]
Source link
#टम #इडय #क #सबस #बड #दशमन #चपयस #टरफ #म #कर #सकत #ह #वपस #India #Hindi