कलेक्टर ने जारी किए जुर्माने के आदेश।
सागर में काम में लापरवाही बरतने और समयसीमा के मामलों का निपटारा नहीं होने पर कलेक्टर संदीप जीआर ने सीहोरा राहतगढ़ के नायब तहसीलदार और नगरपालिका अधिकारी पर ढाई-ढाई सौ रुपए का जुर्माना लगाया है। साथ ही 22 पंचायत सचिवों पर भी कार्रवाई करते हुए जुर्माना ल
.
बता दें कि कार्रवाई में कार्यों के प्रति लापरवाही और प्रकरणों का निराकरण समय सीमा के अंदर नहीं करने पर नायब तहसीलदार सुनील कुमार वाल्मीकि सर्किल सीहोरा राहतगढ़ और मुख्य नगरपालिका अधिकारी बरोदियाकलां प्रभुशंकर खरे पर 250-250 रुपए जुर्माना लगाया गया है। इसके अलावा जैसीनगर, बंडा, रहली, केसली, राहतगढ़, शाहगढ़ और मालथौन की 22 ग्राम पंचायतों के सचिवों पर अलग-अलग 250 रुपए से लेकर 1750 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।
दरअसल, आर्थिक सांख्यिकी विभाग के प्रकरण को समय सीमा के अंदर निराकरण न करने और इसके लिए पूर्व में भी पंचायत सचिवों को निर्देशित करने के बाद भी प्रकरण का निराकरण समय सीमा में नहीं किया गया हैं। साथ ही कारण बताओ नोटिस का भी ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा समाधान कारक जवाब नहीं दिया गया। जिस कारण उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई की गई है। जुर्माने की राशि 3 दिन में जमा कराने का आदेश दिया गया है। इन सचिवों के खिलाफ की गई जुर्माने की कार्रवाई जनपद पंचायत बंडा के ग्राम पंचायत कलराहो सचिव जमना दुबे, ग्राम पंचायत बहरोल सचिव मिलन सिंह चढ़ार, ग्राम पंचायत कुल्ल सचिव हरीशरण दुबे, ग्राम पंचायत बेसली सचिव रामदास यादव, ग्राम पंचायत टागिया सचिव प्रीति जैन, ग्राम पंचायत सेंमरा दांत सचिव अनरुद्ध सिंह, ग्राम पंचायत खजरा भैंड़ा सचिव महेश जैन, ग्राम पंचायत कंदवा सचिव राधे गोस्वामी, जनपद पंचायत रहली के ग्राम पंचायत धनगुवां सचिव कृष्ण कुमार ठाकुर, जनपद केसली के ग्राम पंचायत मुहली सचिव प्रकाश गौंड़, ग्राम पंचायत बिलहरी सचिव ओमप्रकाश तिवारी, ग्राम पंचायत देवरी नाहरमऊ सचिव संजय सिंह राजपूत, ग्राम पंचायत थावरी भिलैया सचिव यशपाल जैन, ग्राम पंचायत तुलसीपार सचिव रामप्रकाश यादव, जनपद जैसीनगर के ग्राम पंचायत बांसा सचिव संतोष ठाकुर, ग्राम पंचायत देवलचौरी सचिव मूलचंद्र रजक, जनपद शाहगढ के ग्राम पंचायत उजनेठी सचिव रामस्वरूप अहिरवार, जनपद राहतगढ़ के ग्राम पंचायत चंद्रापुर सचिव हर्षिता तिवारी, ग्राम पंचायत मड़देवरा सचिव योगेश यादव, जनपद देवरी के ग्राम पंचायत बहेरिया कलां सचिव हरिनारायण रैकवार, ग्राम पंचायत रायखेड़ा सचिव दीपक खटीक को कार्यों का निराकरण समय सीमा में नहीं करने पर जुर्माना लगाया गया।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fsagar%2Fnews%2Fnaib-tehsildar-cmo-fined-for-negligence-in-work-134258969.html
#नयब #तहसलदर #और #CMO #पर #ढईढई #स #क #जरमन #कम #म #लपरवह #बरतन #पर #कलकटर #क #कररवई #सचव #पर #भ #जरमन #Sagar #News