0

हाईवे पर जाम लगाकर पकड़े गोवंश से भरे वाहन: पुलिस के सामने वाहन छोड़कर भाग गए चालक और उसका साथी – shajapur (MP) News

शाजापुर की उकावता पुलिस चौकी व सुनेरा पुलिस ने मंगलवार तड़के 4 बजे 14 गोवंश को बचाया।हालांकि, पुलिस बदमाशों को नहीं पकड़ पाई। आरोपी वाहन छोड़ कर भाग गए।

.

उकावता चौकी प्रभारी आरसी यादव ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि एक चार पहिया वाहन (एमपी 13 जीबी 2698) में अवैध रूप से सारंगपुर की तरफ से केड़े भरकर ले जाए जा रहे हैं। इस पर पुलिस वॉटर पार्क के सामने एबी रोड पर सारंगपुर की तरफ जाने वाले सभी वाहनों को चेक करने लगी। कुछ देर बाद एक वाहन को पुलिस ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक उसे भगाने लगा, तब पुलिस ने उसका पीछा किया। साथ ही इसकी सूचना सुनेरा थाने की पुलिस का दी गई। सुनेरा पुलिस ने एबी रोड पर हाईवे पर जाम लगवाकर पशुओं से भरे वाहन को रुकवा दिया। इसके बाद चालक व उसका साथी वाहन को खड़ाकर भाग गए। पुलिस ने वाहन जब्त कर लिया है। उसके अंदर 14 केड़े निर्दयता व क्रूरता पूर्वक भरे हुए थे।

#हईव #पर #जम #लगकर #पकड़ #गवश #स #भर #वहन #पलस #क #समन #वहन #छड़कर #भग #गए #चलक #और #उसक #सथ #shajapur #News
#हईव #पर #जम #लगकर #पकड़ #गवश #स #भर #वहन #पलस #क #समन #वहन #छड़कर #भग #गए #चलक #और #उसक #सथ #shajapur #News

Source link