मध्य प्रदेश के दमोह से एक हादसे की खबर आई है। यहां झोपड़ी में आग लग जाने से तीन बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं। सूचना मिलते ही दमोह एसडीएम आर एल बागरी भी अस्पताल पहुंचे और मामले की जानकारी ली। थाना प्रभारी मगरोन बृजलाल पटेल ने बताया कि पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। घटना का कारण अभी अज्ञात है।
By Navodit Saktawat
Publish Date: Wed, 08 Jan 2025 09:05:44 PM (IST)
Updated Date: Wed, 08 Jan 2025 09:12:50 PM (IST)
HighLights
- स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया।
- बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया।
- एक को किया जबलपुर रेफर, बरोदा गांव की है यह घटना।
नईदुनिया प्रतिनिधि, दमोह। मध्यप्रदेश के दमोह जिले के मगरोन थाना क्षेत्र के बरोदा गांव में खेत में बनी एक झोपड़ी में बुधवार शाम अचानक आग लग गई। जिससे कुछ ही देर में पूरी झोपड़ी आग में घिर गई और अंदर मौजूद तीन मासूम बच्चियां बुरी तरह झुलस गईं । आग उठते देख स्थानीय लोगों ने आग बुझाई और परिजनों को सूचित किया। बच्चियों को इलाज के लिए हटा सिविल अस्पताल लाया गया वहां से जिला अस्पताल रेफर किया गया। जहां दो की मौत हो गई है और एक की हालत गंभीर होने पर जबलपुर रेफर किया गया।
TV का प्लग लगाते करंट लगने पर मां चिल्लाई, आवाज सुन लिपट गया बच्चा, दोनों की मौत
- मासूम बच्चियों के पिता गोविंद आदिवासी ने बताया कि वह सागर जिले के बंडा तहसील के तारौली गांव का रहने वाला है।
- इस साल हटा ब्लॉक के बरोदा गांव में खेती की सिंचाई का ठेका लेकर अपने परिवार के साथ रह रहा था। शाम के समय वह खेत में प्याज की छिलाई कर रहा था।
- मेरी पत्नी और तीनों बेटियां झोपड़ी में मौजूद थी। कुछ देर बाद मेरी पत्नी मेरे पास आ गई तभी अज्ञात कारणों से झोपड़ी में आग लग गई।
- जब हमने पलट कर पीछे देखा तो झोपड़ी आग से घिरी थी। वह और आसपास के कई लोग आग बुझाने के लिए झोपड़ी की तरफ भागे।
- लेकिन झोपड़ी की आग बहुत तेज हो गई और मेरी तीनों बेटियां आग में झुलस गई। जैसे तैसे झोपड़ी की आग बुझाने के बाद बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें अस्पताल लेकर आ गए।
Source link
https%3A%2F%2Fwww.naidunia.com%2Fmadhya-pradesh%2Fdamoh-damoh-news-fire-broke-out-in-a-hut-built-in-the-field-three-innocent-girls-were-burnt-two-died-8375438
#Damoh #News #खत #म #बन #झपड #म #लग #आग #तन #मसम #बचचय #झलस #द #क #मत