0

टीकमगढ़ में होगा ‘एक शाम भारत मां के नाम’ कार्यक्रम: शहीदों के परिजनों का होगा सम्मान, मधुर गुप्ता को बनाया संगठन का अध्यक्ष – Tikamgarh News

शहर के वीर शिवाजी छात्र संगठन के युवा एक नाम भारत मां के नाम कार्यक्रम का आयोजन करेंगे। समारोह की तैयारियों को लेकर बुधवार शाम करीब 4:30 बजे राजमहल स्थित धर्मशाला में बैठक रखी गई। इस दौरान गणतंत्र दिवस की शाम कार्यक्रम आयोजित करने की रूपरेखा बनाई गई।

.

गणतंत्र दिवस के दिन कार्यक्रम होगा

वीर शिवाजी छात्र संघ के संरक्षक प्रवीण चौधरी ने बताया कि 26 जनवरी को एक शाम भारत मां के नाम कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। पिछले 10 सालों से लगातार गणतंत्र दिवस के दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है। इस बार 11वां साल है।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर आज पहली बैठक आयोजित की गई। उन्होंने बताया कि 26 जनवरी को शाम 7 बजे भजन संध्या होगी। साथ ही भारत माता की भव्य महाआरती उतारी जाएगी। इसके बाद शहीदों के परिजनों का सम्मान किया जाएगा।

कार्यक्रम की तैयारी को लेकर की गई बैठक।

बैठक के दौरान समिति के सभी सदस्यों की सहमति पर मधुर गुप्ता को वीर शिवा जी छात्र संघ का जिला अध्यक्ष घोषित किया गया। बैठक में मौजूद संगठन के सदस्यों ने नवनियुक्त अध्यक्ष को बधाई दी।

इनकी रही उपस्थिति

पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेंद्र चौरसिया, अविनाश देशमुख, योगेश सूत्रकार, चिराग खत्री, अर्पित तिवारी, अमित माली, दीपक अहिरवार, नवनीत, पवन, गौरव, छोटू, लखन, जीतू, सोम, नीरज, अजय रैकवार, विजय रैकवार सहित कार्यकर्ता मौजूद रहे।

#टकमगढ #म #हग #एक #शम #भरत #म #क #नम #करयकरम #शहद #क #परजन #क #हग #सममन #मधर #गपत #क #बनय #सगठन #क #अधयकष #Tikamgarh #News
#टकमगढ #म #हग #एक #शम #भरत #म #क #नम #करयकरम #शहद #क #परजन #क #हग #सममन #मधर #गपत #क #बनय #सगठन #क #अधयकष #Tikamgarh #News

Source link