0

युवाओं ने दलदल में फंसे नीलगाय के बच्चे को बचाया: वन विभाग को सूचना दी, लेकिन नहीं पहुंचे कर्मचारी – Maihar News

मैहर जिले के मुकुंदपुर तालाब में दलदल में फंसे नीलगाय के बच्चे की जान गांव के कुछ युवाओं ने बचा ली। नीलगाय के बच्चे के फंसे होने की जानकारी वन विभाग को दी गई थी। लेकिन वन अमले ने कोई दिलचस्पी नहीं दिखाई।

.

सारी रात फंसा रहा दलदल में

ताला वन रेंज अंतर्गत मुकुंदपुर के धोबिया तालाब के किनारे एक नीलगाय का बच्चा दलदल में फंस गया। मंगलवार की पूरी रात यह प्राणी दलदल में फंसा रहा। स्थानीय लोगों ने वन विभाग के मैदानी अमले को सूचना भी दी।

लेकिन सुबह तक जब कोई नहीं पहुंचा। तब स्थानीय युवाओं ने आगे बढ़कर मोर्चा संभाला। पानी में घुसकर सकुशल नीलगाय के बच्चे को रस्सी के सहारे बाहर निकाला गया। युवाओं की इस नेकी का वीडियो वायरल होने पर सभी सराहना कर रहे हैं।

अक्सर आ जाते हैं वन्य प्राणी

स्थानीय लोगों की माने तो मुकुंदपुर इलाके में अक्सर वन्य प्राणी रिहायशी इलाकों में आ जाते हैं। ऐसे में वन अमले को सूचना देने पर उनकी ओर से दिलचस्पी बहुत कम ही दिखाई जाती है। नीलगाय के बच्चे के फंसे होने की जानकारी दी गई थी।

Source link
https%3A%2F%2Fwww.bhaskar.com%2Flocal%2Fmp%2Fmaihar%2Fnews%2Fyouth-rescued-a-baby-nilgai-trapped-in-the-swamp-134259387.html
#यवओ #न #दलदल #म #फस #नलगय #क #बचच #क #बचय #वन #वभग #क #सचन #द #लकन #नह #पहच #करमचर #Maihar #News