शिवपुरी के वार्ड नंबर-20 के नीलगर चौराहे पर निर्माणाधीन नाली बनने से पहले ही ढह गई। 26 दिसंबर को पानी भरने और करंट फैलने की घटना के बाद स्थानीय लोगों के चक्काजाम करने पर नगर पालिका ने जल्दबाजी में नाली खुदवाने का फैसला किया था।
.
स्थानीय लोगों ने आरोप लगाया कि ठेकेदार ने अपनी मनमानी करते हुए घटिया सामग्री का उपयोग किया। नगर पालिका के इंजीनियरों ने निर्माण की निगरानी में पूरी तरह लापरवाही बरती। वहीं, पार्षद विजय शर्मा ने भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने नाली निर्माण की शुरुआत से ही घटिया सामग्री के उपयोग का विरोध किया था, लेकिन उनकी बात को नजरअंदाज कर दिया गया।
14 दिन से ट्रैफिक बाधित,
नाली निर्माण के कारण बीते 14 दिनों से नीलगर चौराहे से गुजरने वाले करीब 10 हजार वाहनों का ट्रैफिक बंद है। इससे रोजाना हजारों लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
#शवपर #म #नरमणधन #नल #ढह #गई #गय #क #मत #और #चककजम #क #बद #शर #हआ #थ #नरमणकरय #परषद #न #बहसतरचर #क #आरप #लगए #Shivpuri #News
#शवपर #म #नरमणधन #नल #ढह #गई #गय #क #मत #और #चककजम #क #बद #शर #हआ #थ #नरमणकरय #परषद #न #बहसतरचर #क #आरप #लगए #Shivpuri #News
Source link